भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) सुबह 10:30 बजे राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू के विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटक वाहनों का लोकार्पण और भारत के वन्यजीव, "उनका रहवास एवं आपसी संचार" विषय पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कर वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार वितरित भी करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी के.के.जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप सिंह अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्हीएन अंबाडे उपस्थित रहेंगे।
वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम
वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार, 2 अक्टूबर को पक्षी अवलोकन, जन जागरूकता के लिये सृजनात्मकता कार्यशाला, महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता और विद्यालयीन विद्यार्थी के लिये तात्कालिक कहानी प्रतियोगिता होगी। शुक्रवार, 3 अक्टूबर को तितली अवलोकन, खजाने की खोज और मेंहदी /पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। शनिवार 4 अक्टूबर को विशेष वंचित वर्ग/दिव्यांग बच्चों के लिये पक्षी अवलोकन, फोटोग्राफी, रंगोली और विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये युवा संसद आयोजित की जायेगी।
रविवार, 5 अक्टूबर रन फॉर वाइल्ड लाइफ और शिक्षक वाद-विवाद प्रतियोगिता, सोमवार, 6 अक्टूबर सभी के लिये पक्षी अवलोकन, रेस्क्यू, वन्यप्राणी संरक्षण तथा अनुश्रवण उपयोग वाले उपकरणों से संबंधित कार्यशाला, वाइल्ड लाइफ एवं नेचर एक्सपो, वाद-विवाद प्रतियोगिता, वॉक थ्रू क्विज कम एग्जिविशन और मंगलवार, 7 अक्टूबर को टोडलर वॉक एवं फेस पेटिंग प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन समारोह होगा।
You may also like
'आसिम मुनीर मुझसे बोले आपने बचाई लाखों ज़िंदगियां'- भारत पाकिस्तान संघर्ष पर ट्रंप ने और क्या कहा?
Asia Cup 2025: 'तभी ट्रॉफी भारत को दूंगा जब...' ट्रॉफी चोर नकवी का नया ड्रामा; रख दी अजीब शर्त
Mahabharata के श्रीकृष्ण के जीवन में तूफान, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, शारीरिक संबंधों को लेकर खोला राज
नोबेल शांति पुरस्कार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताई नाराजगी
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात