अररिया । अररिया में बीती रात तेजाब से युवकों पर हमला किया गया,जिसमें दस युवक झुलस गए। इनमे से तीन की हालत नाजुक थी और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।घटना आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी गांव के वार्ड संख्या एक की बताई जाती है। मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।तेजाब कांड से झुलसे युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित निजी आंखों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।सदर एसडीपीओ समेत नगर थाना और आरएस थाना पुलिस कैंप कर रही है।गांव में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार धामा पंचायत के मटियारी वार्ड संख्या एक में रंजीत यादव के घर पर कुछ युवक जमा थे और स्मैक का नशा कर रहे थे।इसी दौरान रंजीत यादव मौके पर पहुंचा और स्मैक का नशा करने वाले युवकों को समझा बुझाकर वापस लौट गया।रंजीत यादव के मौके से लौटने के बाद स्मैक का नशा करने वाले युवकों ने रंजीत यादव के भांजा की साइकिल को तोड़ दिया और गाली गलौज करने लगे,जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए।मौके पर ग्रामीणों को पहुंचने के बाद युवकों ने कमरे का दरवाजा बंद कर उसमें कैद हो गए।इसी बीच जमा लोगों ने नशेबाज कमरे में बंद युवकों के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया,जिसमें करीबन दस युवक तेजाब से झुलस गए।जिसमें तीन की हालत नाजुक है।
आनन फानन में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के मदद से जख्मी युवकों को अररिया सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित आंख के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।कई युवकों के आंख में भी तेजाब चले जाने के कारण उनकी रोशनी चली जाने की बात कही जा रही है।तेजाब के जलन से सभी युवक तड़प रहे थे।सदर अस्पताल में सभी जख्मियों का प्राथमिक इलाज किया गया।तीन की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।
घायलों में कुमोद यादव पिता शिव नारायण यादव,पंकज यादव पिता चंद्रमोहन यादव,रंजीत यादव पिता चंद्रमोहन यादव,प्रेमसागर पिता रंजीत यादव,सिंटू यादव पिता जयप्रकाश यादव,दीपक कुमार पिता नारायण यादव,नवीन कुमार पिता बीरेंद्र यादव,चंचला देवी पति मोती यादव,मुन्ना यादव पिता स्व. फ़ुतुमलाल यादव,शिवनारायण यादव पिता स्व. फ़ुतुमलाल यादव हैं।सभी घायल धामा पंचायत के मटियारी वार्ड संख्या एक के ही रहने वाले हैं।
अस्पताल पहुंचे धामा पंचायत के सरपंच सिकंदर ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली कि तेजाब से हमला के कारण कई युवक झुलस गए हैं तो वे मौके पर पहुंचकर पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना दी और फिर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है।मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन थाना में दिए जाने की बात कही जा रही है।आवेदनकर्ता जयप्रकाश यादव पिता फ़ुतुमलाल ने महेश साह,प्रभु साह,राजा साह,रवि साह को नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है।जिसमें उन्होंने तेजाब से हमला कर एक दर्जन से अधिक युवकों को घायल कर देने की बात कही है।
मामले में एसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सदर एसडीपीओ सुशील कुमार मामले की खुद से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।गांव में पुलिस बलों की तैनाती है।घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उन्हें समुचित सहायता मुहैया कराई जा रही है।स्थिति अभी नियंत्रण में है।कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है,जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
You may also like
सीडीएस चौहान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रांची में स्कूली बच्चों से किया संवाद
योगेश कदम ने राहुल पर कसा तंज, बोले- एक उंगली दूसरों पर उठाते हैं, तो तीन उंगलियां आपकी ओर उठती हैं
यूपी में मजदूरों को खुदाई में मिले चांदी के सिक्के, मिट्टी के घड़े में ब्रिटिश कॉल के सिक्के देख उड़े होश
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोपों का संकट
किसानों के खाद से बम कनेक्शन की तलाश! संदिग्ध आतंकी दानिश को लेकर बोकारो पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, जानें