पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को शुरू हुई थी।
प्रथम चरण के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं उम्मीदवार 20 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे।
इस चरण में मतदान 6 नवंबर को होने हैं। जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्य के 243 सीटों में से 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं।
प्रथम चरण के मतदान को लेकर हो रहे नामांकन में राजनैतिक दलों के द्वारा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा में देरी होने के कारण नामांकन प्रक्रिया ने देरी से रफ्तार पकड़ी। हालांकि नामांकन के अंतिम दो दिनों में ज्यादा नामांकन हुए हैं।
आज नामांकन की प्रक्रिया का अंतिम दिन है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन कर लिए जाने की उम्मीद है।
इसके साथ ही दूसरे चरण का नामांकन भी जारी है। दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने हैं। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी।
You may also like
कंचनजंगा की तरह ईमानदार, अडिग और खूबसूरत थे जुबीन दा', राहुल गांधी ने गायक के परिवार से की मुलाकात
गुरुग्राम: नगर निगम व अस्मी संस्था ने दुकानदारों को दिलाई स्वच्छता शपथ
सिरसा: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेश में निकलेगा यूनिटी मार्च: कृष्ण कुमार बेदी
हल्की सी चिंगारी बना सकती है कार को शोला! दिवाली पर बरतें ये सावधानियां
LCA Tejas Mk1A Completed Maiden Flight : भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने भरी पहली उड़ान, राजनाथ सिंह बोले, रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का ज्वलंत प्रतीक