
राजगढ़। पचोर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बोड़ा रोड स्थित ग्राम मोहनपुरा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात बोड़ा रोड स्थित ग्राम मोहनपुरा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार सचिन (21)पुत्र मनोहर नायक और दिनेश (28)पुत्र देवीलाल वर्मा निवासी करोंदी थाना पचोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए कीमती 15 ग्राम स्मैक और 70 हजार रुपए कीमती बिना नंबर की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
You may also like
बिहार में चुनाव हारने का बहाना बना रहे राहुल गांधी : शांभवी चौधरी
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
राज्य विद्युत निगम एवं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की वैधता को हाई कोर्ट में चुनौती
मल्टीलेवल पार्किंग में ही वाहन पार्क करें हाई कोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी