
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 साक्षात्कार के छठवें चरण एवं सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती, 2023 के अंतर्गत गणित विषय के प्रथम चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती, 2023 के तहत छठवें चरण के साक्षात्कार का आयोजन 7 से 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। इस भर्ती के तहत साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले समस्त अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन-पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से साथ लाना जरूरी होगा।
सहायक आचार्य गणित के साक्षात्कार का प्रथम चरण
सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत गणित विषय के पदों के लिए प्रथम चरण के साक्षात्कार का आयोजन भी 7 से 31 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप साथ लाए।
You may also like
कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्क योगी सरकार, CM ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
हर दिन बनाएं हेल्दी,जानिए वो 10 आदतें जो बदल सकती हैं आपकी पूरी लाइफस्टाइल
JOB NEWS 2025: BHEL में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, आप भी इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Bihar: चुनाव से पहले बिहार सरकार ने कर दिया का बड़ा ऐलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण
पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण