उद्देश्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज सोमवार को राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आनन्द मंगल परिसर उज्जैन में यह आयोजित इस प्रतियोगिता कई स्तरों पर होगी, जिनमें विद्यालय स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर सम्मिलित हैं।
संयुक्त संचालक रमा नाहटे ने बताया कि इस प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न संभागों के विद्यार्थी विभिन्न विधाओं योग, वेद पाठ, निबंध, भाषण एवं नृत्यनाटिका में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता विद्यालयीन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।
जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने बताया कि बालरंग संस्कृत एवं योग प्रतियोगिता आनन्द मंगल परिसर एवं नालंदा विद्यालय उज्जैन में होगी। प्रतियोगिता उपरांत प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। विद्यार्थियों की आवास व्यवस्था आनन्द मंगल परिसर में की गई है। प्रतियोगिता में लगभग 250 विद्यार्थी एवं मार्गदर्शी शिक्षक सहभागिता करेंगे।
You may also like
पीएम मोदी ने किसानों के लिए 35,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शुभारंभ, कृषि में आत्मनिर्भरता पर जोर
खुराफात से बाज नहीं आ रहे ट्रंपः अब 200 प्रतिशत टैरिफ…मचा कोहराम
अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'टिकुलिया' रिलीज, कोमल सिंह के साथ दिखी शानदार केमिस्ट्री
Jyotish Tips- दिवाली पर जले हुए दीये का क्या करें, आइए जानें
सरकारी बैंकों में नौकरी कैसे मिलती है, ये है रास्ता