
हरिद्वार। गेट लगाने के लिए बीते रोज हुआ झगड़ा आज पुनः भड़क उठा। गेट लगाने का विरोध कर रहे दो परिवारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई के चोटें आयीं हैं। इतना ही नहीं महिलाओं और बच्चों को भी पीटने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि आर्यनगर चौक स्थित पीर वाली गली में शनिवार को गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय नागरिक संदीप अरोड़ा की पिटाई कर दी गई थी। यही नहीं उसके बेटे को भी पीटा गया था।
पीड़ित परिवार ने बिल्डर सतीश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी के इशारे पर पिटाई करने का आरोप लगाया था। स्थानीय पुलिस ने शिकायत मिलने पर कावड़ यात्रा खत्म होने तक गेट लगाने का कार्य रोकने की बात कही थी।
पीड़ित परिवार का आरोप था कि गेट उनके घर के बाहर गलत तरीके से लगाया जा रहा है। इधर पूरे मामले को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रविवार की सुबह भी कॉलोनीवासी एकत्र होकर गेट लगाने वाली जगह पर पहुंच गए।
गेट लगाने का विरोध करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा पर हमला कर दिया गया। उन्हें लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा गया। बीच बचाव में आए परिवार के सदस्यों को भी पीटा। दोनों परिवारों को खून से लथपथ करने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
You may also like
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन की प्रमुख खबरें
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
3rd Test: 38 रन में टीम इंडिया ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया 193 रनों का लक्ष्य
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी