अलवर : जिले के प्रतापगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार चार युवक डंपर के नीचे आ गए. मौके पर ही तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान मेजोड़ गांव के बाबूलाल, मोहित, नरसी और अशोक के रूप में हुई है. ये चारों मजदूरी के लिए जा रहे थे हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में तिराहे पर जमा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया. जयपुर-अलवर और दौसा जाने वाले रास्ते पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. ग्रामीणों ने डंपर की हवा निकाल दी और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान जब कुछ वाहन चालक जाम से निकलने का प्रयास करने लगे तो भीड़ ने उनके साथ मारपीट की.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. प्रतापगढ़ थाने के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बाजार बंद करवाकर धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक आरोपी डंपर चालक गिरफ्तार नहीं होगा और डंपर मालिक मौके पर नहीं पहुंचेगा, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस घटना और जाम के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
You may also like
Whatsapp Tips- व्हाट्सएप पर अपना नबंर बदलना चाहते हैं, जानिए इसका प्रोसेस
Online Fraud Tips- ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम, बन जाएंगे स्कैम के शिकार
मणिपुर में बड़ी साजिश नाकाम, असम राइफल्स ने काकचिंग जिले में डिफ्यूज किया 8.467 किलो आईईडी
मंडी में भाजपा के नए पार्टी कार्यालय का शुभारंभ, जयराम ठाकुर ने लेह हिंसा पर कार्रवाई की मांग की
बरेली में मौलाना तौकीर रजा के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील