
इंदौर : खजराना क्षेत्र स्थित खेड़ी कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. खजराना थाने में पदस्थ एसआई सुरेश बुनकर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. वह इलाके की एक महिला के घर में मौजूद था. घटना सुबह करीब 6 बजे की है, बताया जा रहा है कि एसआई सुरेश बुनकर पिछले दो महीने से उस महिला के संपर्क में था. महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है और इसी दौरान एसआई का उसके घर आना-जाना शुरू हुआ गुरुवार को जब सुरेश महिला के घर में था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. लोगों का आरोप है कि सुरेश नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था. उसकी आपत्तिजनक हालत देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उसे खंभे से बांधकर डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही खजराना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से एसआई को छुड़ाया. पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सुरेश बुनकर का मेडिकल परीक्षण कराया गया. प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसआई का आचरण अनुशासनहीन और सेवा शर्तों के खिलाफ पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले में जांच जारी है.
You may also like
जयपुर के सैटेलाइट हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, मौके पर डॉक्टर नहीं होने के बाद मारपीट का वीडियो आया सामने
चोटिल ऋषभ पंत ने तोड़ा रोहित शर्मा का 'महारिकॉर्ड', WTC इतिहास में ये कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
जयपुर एयरपोर्ट पर टेकऑफ के 18 मिनट बाद एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सीसीटीवी में देखें यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, धरना-प्रदर्शन और पुलिस के लाठीचार्ज का सामने आया वीडियो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सतना जिले के सिंहपुर और हरदुआ आएंगे