
हरिद्वार । लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुड़ी भगवानपुर गांव के पास गुरुवार देर रात को रेलवे ट्रैक पर दो किशोरियां बेहाेशी की हालत में पड़ी हुई मिलीं। लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों को अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी के मुताबिक दोनों किशोरियां पास के ही गांव की रहने वाली हैं। दोनों किशोरियां रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचीं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। एक किशोरी की मौत हो गई है, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक दूसरी किशोरी के होश में आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा कि उनके साथ क्या घटना घटी है। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यही जानकारी मिल पाई है कि गुरुवार को गांव में कोई शादी थी, जिसमें दोनों किशोरियां पहुंची थीं। लेकिन शाम से ही दोनों किशोरियां लापता थी, जो देर रात रेलवे ट्रैक के किनारे मिलीं।
You may also like
अविश्वसनीय मगर सच- सिर कटने के बाद भी 18 महीने जिंदा रहा था ये मुर्गा 〥
इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत जानकर तो लगेगा झटका: Cheapest Petrol Rate 〥
किस राज्य में है शराब के किसी भी ब्रांड की बोतल की कीमत मात्र 99 रुपये, देखें पूरी जानकारी 〥
Gyan Ki Baten! एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे; ये 15 बातें कभी मत भूलना 〥
मजेदार जोक्स जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे