
पटना। नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पावा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के मामले में पांचवें व्यक्ति धर्मेंद्र प्रसाद की भी मौत हो गई। धर्मेंद्र प्रसाद ने पटना के पीएमसीएच में शनिवार देर रात दम तोड़ा। मामले में शुक्रवार शाम पहले विम्स पावापुरी में दो बेटियां दीपा कुमारी (उम्र 16) और अरिका कुमारी (उम्र 14) की मौत हो गई थी, जबकि शनिवार तड़के महिला सोनी देवी (उम्र 38) और बेटा शिवम कुमार (उम्र 15) की मौत हो गई थी। राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि कर्ज के लिए परेशान करने वाले आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल कितना कर्ज था यह भी पता लगाया जा रहा है। धर्मेंद्र कुमार के छोटे बेटे से पूछताछ की जा रही है।
You may also like
बिहार : वैशाली के किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' वरदान
कहीं तगड़ी सैलरी, तो कहीं भर-भरकर मिलती छुट्टियां...US या यूरोप, वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए बेस्ट कौन?
चुनाव आते ही बदनामी का खेल खेलते हैं...उद्धव ठाकरे पर शिंदे का तंज, मैं सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ
मोहानलाल की विशेष उपस्थिति के साथ 'भा भा बा' का भव्य डांस नंबर
'काली बीवी नहीं चाहिए', शादी के 25 साल बाद पति ने बीवी के साथ 2 बच्चों को भी छोड़ा