
जैसलमेर : जोधपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार दोपहर अचानक आग की लपटों में घिर गई. हादसा थईयात गांव के पास हुआ, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 से 12 यात्री झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जवाहिर अस्पताल, जैसलमेर ले जाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में थईयात गांव के पास बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा. ड्राइवर ने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पोकरण के बीजेपी विधायक ने अबतक 20 मौतों की पुष्टि की है. हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे थैयत गांव के पास, जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. कई यात्रियों को स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर बाहर निकाला. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं. हालांकि, बस पूरी तरह जलकर राख हो गई है. फिलहाल झुलसे यात्रियों का इलाज जारी है. हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
भारतीय मूल के एश्ले टेलिस कौन हैं जिन्हें अमेरिका में जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया
आज मुख्यमंत्री ओरछा में श्रीरामराजा लोक का भूमिपूजन करेंगे
महिला विश्व कप : जीत का चौका लगाने को बेताब इंग्लैंड, खाता खोलना पाकिस्तान का मकसद
16 करोड़ फीस, प्राइवेट जेट, 4 बच्चों का खर्चा... इस एक्ट्रेस का कॉन्ट्रैक्ट पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे
Petrol-Diesel Price: जयपुर से मुंबई तक आज ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें