
भोपाल । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही राजधानी भोपाल में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार काे वार्ड 41 के पार्षद मोहम्मद रेहान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के युवा और महिलाएं एकत्रित हाेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। यहां सभी ने नारेबाजी करते हुए विराेध स्वरुप पाकिस्तान का झंडा फाड़कर उसे पैराें से राैंदा। इस दौरान लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए।
समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बॉर्डर पर जाकर भारतीय सेना के साथ काम करने की अनुमति मांगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर को समाज के लोगों के नाम और मोबाइल नंबरों की सूची भी सौंपी गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है जब देश का मुस्लिम समाज भी दुश्मनों को करारा जवाब देगा। आतंकवाद की इस कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पार्षद मोहम्मद रेहान ने कहा कि हम कलेक्टर महोदय से मांग करने आए हैं कि भारत सरकार जिस प्रकार सेना को 'फ्री हैंड' देती है, उसी प्रकार भोपाल के मुस्लिम युवाओं को भी मौका दिया जाए। हमें बॉर्डर पर भेजा जाए। हम अपने खून की एक-एक बूंद देश पर न्योछावर करने को तैयार हैं। पाकिस्तान को यह बता देना चाहते हैं कि अब हिंदुस्तान का मुसलमान भी जाग चुका है। ज्ञापन में लिखा गया है, "हम अपने मादरे-वतन के लिए हर प्रकार के बलिदान को तैयार हैं। देश की रक्षा के लिए हम बॉर्डर पर जाकर सेना का साथ देना चाहते हैं। कृपया हमें अनुमति प्रदान की जाए। हम वचन देते हैं कि अनुशासन और समर्पण के साथ सेना के निर्देशों का पालन करेंगे।
You may also like
खेल मंत्री मांडविया ने सात्विक-चिराग को खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया
प्रयागराज हत्याकांड पर कांग्रेस नेता अजय राय बोले, हम शोक संतप्त परिवार के साथ
करनाल : जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी, कहा- आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया
क्या पाकिस्तान के खातिर भारत पर सैन्य दबाव डाल सकता है चीन, चीनी विशेषज्ञ ने ये क्या कह दिया?
Record GST Collection In April 2025 : अप्रैल में 2.37 लाख करोड़ का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, सरकार मालामाल