
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी करने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने बदमाशों से चोरी किया गया लाखों रुपए का कपड़ा और वारदात में प्रयोग ली गई एक कार भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें वह जेल जा चुके हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश राजू दास निवासी डिग्गी नुक्कड जिला टोक हाल मुहाना, निर्मल सिह उर्फ कान्हा निवासी निवाई जिला टोंक हाल मुहाना जयपुर और महेंद्र मीना निवासी फागी जयपुर ग्रामीण हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी गुर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पांच सितंबर को पीड़ित मुकेश चौधरी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी फैक्ट्री डिग्गी मालपुरा रोड पर है। जहां फैक्ट्री में तीन बदमाश टवेरा कार लेकर आए और कपड़ा चोरी कर ले गए। पुलिस टीम ने मुहाना इलाके में फैक्ट्रियों में कपड़ा चोरी की सभी वारदातों के फुटेज देखना शुरू किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया।
You may also like
BSNL का 2GB डेली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च: 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत ₹199
चावल या रोटी- रात को क्या खाना आपकी सेहत के लिए बेहतर है?
क्या आप जानते हैं? आपकी` थाली का छोटा बदलाव आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है!
चीन की EV क्रांति, बना EV बादशाह! अमेरिकी कंपनियां कैसे हुईं फेल?
Navratri Special 2025: भारत ही नहीं विदेशों में भी देवी मां के हैं प्राचीन मंदिर नवरात्रि में जरूर करें दर्शन, वीडियो में जाने कहाँ है दिव्य स्थल ?