पूर्वी चंपारण । जिले के ढाका पचपकड़ी मुख्यमार्ग में सोरपनिया नहर के समीप सरकारी बस व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक पचपकड़ी थाना क्षेत्र के रूपौलिया गोपी निवासी राम जायसवाल (40) है जबकि घायल पचपकड़ी निवासी आतीश चौधरी है। मृतक लोन जमा नहीं करनेवाले वाहनों की धड़ पकड़ करता था।
थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है तथा चालक को हिरासत में रखा गया है। मामले में अबतक आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बतायासौं
प मृतक बाइक से सोरपनिया की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में ढाका की तरफ से आ रही बस से वह टकरा गया और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में दोनों को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में राम जायसवाल की मृत्यु हो गयी। जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बताई जा रही।
You may also like
दीवाली में ये 7 गलतियां न करें वरना लक्ष्मी मां नाराज हो जाएंगी! शुभ फल के लिए बचें इनसे
कन्नौज में गुलाब की खुशबू से महक रही किसानों की जिंदगी, सरकार की मदद से बढ़ी आमदनी
गोदाम से दो कुन्तल 37 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार
शिमला में रोपवे परियोजना को मिली केंद्र की मंजूरी: उप-मुख्यमंत्री
भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिया 'हाई फाइव', ड्रॉ रहा मुकाबला