
भाेपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और मां नर्मदा के अनन्य सेवक अनिल माधव दवे की आज रविवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे याद करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा मां भारती के सपूत, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूं। आपने 'एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे' के ध्येय की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया और अखंड भारत की प्रेरणा दी। आपके प्रखर विचार, चिंतन एवं कृतित्व आगामी पीढ़ियों को मां भारती की सेवा के लिए समर्पित होने की प्रेरणा देते रहेंगे।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने अनिल माधव दवे काे जयंती पर याद करते हुए लिखा मां नर्मदा के अनन्य सेवक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्रद्धेय अनिल माधव दवे जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं।प्रखर विचारों और अप्रतिम चिंतन से प्रकृति की सेवा और पर्यावरण के संरक्षण के लिए आपने वैचारिक ज्योति प्रज्ज्वलित की, जिसने मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि देश को जागृत किया। अपने कृतित्व के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे।
You may also like
रॉयटर्स के एक्स अकाउंट पर भारत में रोक, सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग
'पंचायत' की सादगी ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है : संविका
शिया समुदाय ने इमाम हुसैन की शहादत में निकाला मातमी जुलूस
पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी आयोजित
झालावाड़ से जयपुर में 18 लाख की मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार