
- मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
- उपचाररत बच्चों का पूरा इलाज कराएगी राज्य सरकार
भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में परासिया विकासखंड में किडनी फेल होने से शनिवार को दोपहर में एक और बच्ची की मौत हो गई है। ग्राम बड़कुई निवासी डेढ़ साल की योगिता ठाकरे नाम की बच्ची का नागपुर में पिछले एक सप्ताह से का इलाज चल रहा था। वह भी आज जिंदगी की जंग हार गई। जिले में पिछले एक महीने के अंदर अब तक किडनी फेलियर से जान गंवाने वाले मासूमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। जांच में इन बच्चों की मौत की वजह कोल्ड्रिफ कफ सिरप पाया गया है। इसके बाद मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वयं सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ कप सिरप के कारण बच्चों की हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। कोल्ड्रिफ कप सिरप की जाँच रिपोर्ट आने पर मध्य प्रदेश में इस सिरप की बिक्री को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रदेश में अभियान के तौर पर छापामारी कर कोल्ड्रिफ सिरप को जप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में इस सिरप के कारण जिन बच्चों को मृत्यु हुई है, उनके परिजन को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। साथ ही उपचाररत बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कफ सिरप बनाने वाली फैक्टरी तमिलनाडु के कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को कोल्ड्रिफ सिरप के सैम्पल जांच के लिए भेज गये थे। शनिवार सुबह ही जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में पाया गया कि जाँच नमूने अमान्य पाये गये हैं। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। त्वरित कार्यवाही करते हुए कोल्ड्रिफ सिरप के विक्रय को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी।
राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। राज्य सरकार को आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि तमिलनाडु के औषधि नियंत्रक द्वारा कोल्ड्रिफ सिरप को नॉट आॅफ स्टैण्डर्ड क्वालिटी(एनएसक्यू) घोषित किया गया है। शासकीय औषधि विश्लेषक, औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, चेन्नई के परीक्षण अनुसार इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा पाई गई 48.6 फीसद पाई गई है, जो एक जहरीला तत्व है और स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है। जिला छिंदवाड़ा से बच्चों की मृत्यु की घटनाओं की पृष्ठभूमि में इस औषधि की संदिग्ध भूमिका को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कठोर कदम उठाए गए हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद पिछले 20 दिन में 10 बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो चुकी है। इनमें दिव्यांश चंद्रवंशी (7 वर्ष), अदनान खान (5 वर्ष), हेतांश सोनी (5), उसैद (4), श्रेया यादव (18 माह), विकास यदुवंशी (4), योगिता विश्वकर्मा (5 वर्ष), संध्या भोसोम (सवा साल), चंचलेश यदुवंशी (एक साल) और योगिता ठाकरे (एक साल) हैं। इनमें से ज्यादातर बच्चों ने नागपुर के निजी अस्पतालों में दम तोड़ा। इनमें एक बच्ची की मौत शनिवार को ही हुई है। अभी भी कई बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
You may also like
3 खिलाड़ी जो भारत के वनडे ओपनर के रूप में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं
उज्जैनः सनकी बदमाश ने दो लोगों को मारे चाकू
सिंहस्थ-2028: संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया उण्डासा तालाब के नवीन घाटों का निरीक्षण
सिंधिया खेमे के मंत्री राजपूत का BJP नेताओं पर बड़ा आरोप, बोले-कांग्रेस से मिलकर 'षड्यंत्र' रच रहे, किन पर साधा निशाना?
भूत से शादी, आत्मा से बातचीत… महिला के विचित्र दावे सुन रह जाएंगे हैरान