पटना। राजधानी पटना के लोगों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक मेट्रो रेल के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे।
पहले चरण में 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो का परिचालन होगा, जो भूतनाथ रोड, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशनों को जोड़ेगा। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उद्घाटन के लिए मेट्रो के कोचों को खास तौर पर मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। कोच के अंदर गोलघर, महावीर मंदिर, बुद्ध स्तूप, महाबोधि वृक्ष और नालंदा के खंडहरों की आकर्षक झलक दिखाई देगी।
प्रारंभिक चरण में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किमी प्रति घंटा होगी। आईएसबीटी से जीरो माइल तक किराया 15 रुपये, जबकि न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक 30 रुपये तय किया गया है। प्रत्येक कोच में 138 सीटें और 945 खड़े यात्री की क्षमता है। सभी कोचों में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी बटन और ड्राइवर से संवाद की सुविधा उपलब्ध है।
शुरुआती चरण में मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा। हर 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन करीब 40 से 42 फेरे चलाने की योजना है। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित रहेंगी।
You may also like
जहीर खान : वो गेंदबाज, जिसने 'इंजीनियर' के बजाए 'स्विंगर' बनकर देश का नाम रोशन किया
By-Elections Dates Announced For Eight Assembly Seats : जम्मू कश्मीर समेत सात प्रदेशों में आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान, जानिए कहां, किस दिन होगी वोटिंग
एक गांव, दो कुएं, पानी भरने गई` महिला, अंदर से आ रही थी बद्बू, फिर कपड़े में लिपटी दिखी ऐसी चीज, निकल गई चीख
त्रम्प्को इस देश ने दिया 440 वोल्ट का झटका! F-35 फाइटर जेट की डील को किया कैंसल!, तुर्की के KAAN प्रोजेक्ट दिखाई दिलचस्पी
जनता के मुद्दे उठाना ही जननायक की पहचान: आलोक शर्मा