मुंबई। मुलुंड (पश्चिम) स्थित 'देवकुंज चॅरिटेबल ट्रस्ट' द्वारा संचालित देवकुंज आई हॉस्पिटल ने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नवरात्रि के अवसर पर विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर 22 सितंबर से शुरू किया गया है और 2 अक्टूबर, यानी दशहरा तक चलेगा। जिसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक मात्र सौ रुपये देकर अपनी आँखों की जांच और आवश्यक उपचार करवा सकेंगे। शिविर में आधुनिक उपकरणों और अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँखों की जांच की जाएगी।
आँखों की देखभाल बेहद जरुरी: डॉ. मृदुला भावे
इस संस्था को डॉ. शांतीलाल शहा और डॉ. कुसुम शहा ने स्थापित किया था। वर्तमान में संस्था के मॅनेजिंग ट्रस्टी सुनील रामनाथ सानप के सानिध्य में समाज कल्याण का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।
वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मृदुला भावे (आई सर्जन, एफआरसीएस) ने कहा कि देवकुंज आई हॉस्पिटल का ध्येय सिर्फ उपचार करना नहीं है, बल्कि हर वर्ग तक उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना भी है। आँखों की देखभाल बेहद जरुरी होता है और इस शिविर के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं, डॉ. मोहिनी मोडक (आई सर्जन) ने बताया कि आजकल बढ़ती स्क्रीन टाइम और बदलती जीवनशैली के कारण आँखों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। नियमित जांच से गंभीर रोगों को समय रहते रोका जा सकता है। यह शिविर केवल उपचार ही नहीं देगा, बल्कि जागरूकता भी बढ़ाएगा।
डॉ. गीतांजलि वारवारकर (आई सर्जन) ने कहा कि देवकुंज आई हॉस्पिटल की यह पहल बताती है कि स्वास्थ्य सेवा केवल बड़े अस्पतालों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। आम नागरिक को भी आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा कम खर्च में मिलनी चाहिए, यही वास्तविक समाजसेवा है।
डॉ. सारंग वर्तिकर (आई सर्जन) ने कहा कि हमारी कोशिश है कि यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों की चिकित्सा उपलब्ध हो। मात्र 100 रुपये में सेवा देना, आमजन के लिए राहतकारी कदम है। यह पहल हजारों लोगों के जीवन को नई दृष्टि देने वाली साबित होगी। संस्था ने स्पष्ट किया है कि शिबिर की अवधि सीमित होगी और यहां सभी प्रकार की कैशलेस इंश्योरेंस सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
You may also like
Asia Cup finals: एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर भड़का BCCI, कहा- नकवी का ट्रॉफी होटल ले जाना बचकाना
रोहित शर्मा ने दो साल पहले ही कह दिया था कि तिलक वर्मा बनेंगे बड़े मैच विनर, देखें वीडियो
ECR Apprentice Recruitment 2025: 1,149 Vacancies Without Written Exam
AIIMS Gorakhpur में 88 फैकल्टी पदों के लिए भर्ती की घोषणा
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला