अररिया । जिले के नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर में सुबह के अर्घ्य देने के समय सूरज यादव नामक युवक को अज्ञात बदमाशों ने घाट पर गोली मार दी। जिससे वह घाट पर गिर गया और घाट पर मौजूद लोग उसे उठाकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को रेफर कर दिया गया है। युवक के बाएं जांघ के पास गोली लगी है। बदमाश पांच से छह की संख्या में बताए जा रहे हैं, जो घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से निकल भागे। युवक सूरज यादव मूल रूप से नरपतगंज के पलासी का रहने वाला है और सोनापुर अपने बहनोई विजय यादव के घर बीते शाम को छठ पूजा में शामिल होने के लिए गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर पीड़ित युवक से जानकारी ली। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और आरोपितों की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
घायल सूरज यादव ने बताया कि वह सोमवार की शाम को छठ पूजा में शामिल और अर्घ्य देने को लेकर सोनापुर वार्ड संख्या 12 में रहने वाले विजय यादव के घर पर गया हुआ था। अहले सुबह में घाट पर दौरा लेकर बुढ़ी नदी घाट पर गया हुआ था और वही खड़ा था। अचानक अर्घ्य देने के समय उसे पीछे से गोली मार दी गईवौर वह वहीं नीचे गिर गया। जिसके बाद उन्होंने अगल बगल के मौजी लोगों को गोली लगने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि बदमाश पांच से छह की संख्या में थे और घटना को अंजाम देकर वह भाग निकले।उन्होंने बदमाशों को देखने की बात कही।
घायल सूरज यादव को पप्पू यादव, शंकर यादव, ललन यादव, कन्हैया यादव,आकाश यादव, बीरेंद्र यादव, शत्रुघ्न यादव, ललित यादव आदि लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे थे।जहां ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ रियाजउद्दीन ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे रेफर कर दिया। उन्होंने गोली के शिकार युवक की स्थिति को सामान्य करार दिया। एक्सरे के बाद ही गोली की सही स्थिति का पता चलने की बात कही।गोली बाएं जांघ के पास मारी गई। वहीं मौके पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों का शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लेने की बात कही। घटना को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने की बात कही। पीड़ित युवक का भी अपराधिक इतिहास होने की बात कही जा रही है और एक माह पहले ही जेल से उनके बाहर निकलने की बात कही जा रही है। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
You may also like

गाजियाबाद में LSD वाला खेल! पति-पत्नी औऱ वो मिलकर चलाते हैं 'लव गैंग', कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद

शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों ने वित्त वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही में लोन ग्रोथ में 11.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की –

SM Trends: 29 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

राम मंदिर में ध्वजारोहण: 22 फीट लंबाई, 11 फीट चौड़ाई, 11 किलो वजन... पैराशूट फैब्रिक ध्वज की जानिए खासियत

IND vs AUS: 6 6 4 4 4…सूर्यकुमार यादव ने छक्के मारकर रचा इतिहास, दुनिया और भारत में बनाया रिकॉर्ड ठोके 150 छक्के





