
भागलपुर । जिले के समीक्षा भवन में शनिवार को श्रम संसाधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में कहलगांव विधायक पवन यादव, पिरपैंती विधायक ललन पासवान, भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना कुछ कारणों से बंद हो गई थी। उसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है। शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए इस योजना के अंतर्गत नगर निगम और नगर परिषदों को कुल 114 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। मंत्री ने अधिकारियों को योजना के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए, ताकि जनता को जल्द इसका लाभ मिल सके।
इसके पूर्व श्रम संसाधन मंत्री ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को जब-जब बिहार की जनता ने मौका दिया तब वे विकास की बजाय जाति और पार्टी की राजनीति में उलझे रहे। तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने जब जिम्मेदारी सौंपी तब उन्हें न विकास दिखाई दिया ना बिहार की चिंता रही। लेकिन जैसे ही चुनाव आते हैं उन्हें सब कुछ याद आने लगता है।
मंत्री ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहते हुए डबल इंजन की सरकार को बिहार के विकास की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में वो बिहार जिसे कभी लोग नजरअंदाज करते थे अब देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है।
You may also like
Health Tips- क्या आप हड्डियों को करना चाहते हैं मजबूत, तो इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन
Travel Tips- भारतीयों को खूब भा रही हैं ये जगह, मात्र 50 हजार में काट सकते हैं मौज
पर्यटकों के लिए खुशखबरी! सरिस्का में दोगुना होगा पर्यटन क्षेत्र, नए सफारी रूट से अब तालवृक्ष रेंज में बाघों का मिलेगा बेहतरीन दर्शन
Health Tips- क्या शरीर में यूरिक एसिड जमा हो गया हैं, कम करने के लिए इन जूस का सेवन करें
Health Tips- क्या खांसी-जुकाम ने कर रखा हैं परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खें