उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकालेश्वर की कार्तिक-मार्गशीर्ष (अगहन) माह की तीसरी सवारी आज सोमवार सायं 04 बजे निकलेगी। सवारी निकलने के पूर्व भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप का पूजन-अर्चन किया जाएगा। पूजन उपरांत भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हॉल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। पालकी को मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी (गॉड ऑफ ऑनर) दी जायेगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सवारी परंपरानुसार एवं पूर्ण गरिमामय तरीके से निकाली जावेगी। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल चौराहा , गुदरी चौराहा , बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वहॉ क्षिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, होते हुए पुनःश्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
You may also like

अनिरुद्धाचार्य ने सनातन यात्रा में किया पूरी-सब्जी का प्रबंध, धीरेन्द्र शास्त्री बोले, बाबा न होते तो खिचड़ी...

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बेटी का कराया मुंडन संस्कार, पाकिस्तानी भाभी ने गंगा में डुबकी भी लगाई

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का हॉट बिकिनी में सेक्सी वीडियो वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश!

IRE vs BAN T20: आयरलैंड को लगा झटका, Ross Adair हुए टी20 सीरीज से बाहर; 19 साल के बल्लेबाज़ को मिली जगह

महालक्ष्मी अय्यर : भारतीय संगीत की मधुर आवाज, जो दिलों को छू लेती है




