जयपुर। जामडोली थाना इलाके के एक स्कूल में सोमवार सुबह 9वीं क्लास के छात्र की मौत हो गई। वह स्कूल मैदान में क्लासमेट के साथ हैंडबॉल खेल रहा था। खेलते समय प्ले ग्राउंड में लगे पोल से टकराने पर उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। सूचना पर पुलिस ने एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी प्रहलाद नारायण ने बताया कि इस हादसे में नदबई भरतपुर के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा के बेटे आयुष शर्मा (14) की मौत हो गई। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात सुरेन्द्र शर्मा अपने परिवार के साथ हरिहंत नगर जामडोली में रहते हैं। उनका बेटा आयुष शर्मा जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता था। जो सोमवार सुबह करीब 9 बजे स्कूल के प्ले ग्राउंड में आयुष अपने क्लासमेट के साथ हैंडबॉल खेल रहा था। खेलते समय अचानक प्ले ग्राउंड में लगे लोहे के पोल से टकरा गया। पोल से सिर टकराने से गंभीर चोट लग गई और आयुष लहूलुहान होकर गिर गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत सूचना देकर गंभीर हालत में आयुष को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर पुलिस एसएमएस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
You may also like

बंगाल में SIR पर संग्राम, सड़क पर ममता का मार्च, कहा- बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर झूठी खबरें फैला रही बीजेपी

मणिपुर : असम राइफल्स ने 30 एकड़ अफीम की खेती उजाड़ी, करोड़ों का मादक पदार्थ नष्ट

ग्वादर से गल्फ तक ड्रग्स का रूट: कैसे समुद्री मार्ग से पाकिस्तान चला रहा है अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों का कारोबार, जाने कैसे ?

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनीं लौरा वोल्वार्ड्ट

दिल्ली: फर्श बाजार में घर के बाहर चली गोली, रंगदारी की कॉल का दावा




