ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजिए, ये आग का दरिया है और इसमें डूबकर जाना है... प्यार की राहें कितनी मुश्किल होती हैं, ये तो वही जान सकता है जो इससे गुजरता है। जयपुर के एक प्रेमी जोड़े के साथ ऐसा ही हुआ। दरअसल, आपने फिल्मों में देखा होगा कि कभी हीरो अमीर होता है तो कभी हीरोइन। इसके बाद जब दोनों साथ रहना चाहते हैं तो घरवाले ही रोड़ा बनने लगते हैं। जयपुर से ऐसी ही एक फिल्मी प्रेम कहानी सामने आई है।
यहां ई-रिक्शा चलाने वाले एक युवक को एक युवती से प्यार हो गया। जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती जयपुर के रहने वाले हैं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन लड़की के परिजन इसके खिलाफ थे। ऐसे में लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद पीड़ित को उसी के ई-रिक्शा में शिप्रापथ थाने ले जाया गया। थाने ले जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने को कहा। वहीं, लोगों ने पीड़ित के पिता को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर लिया। घबराए पिता ने मालपुरा गेट थाने पहुँचकर अपहरण का मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज करने और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद, मालपुरा गेट थाना पुलिस शिप्रापथ थाने पहुँची, जहाँ से लड़की के भाई और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर जब उनसे पूछताछ की गई, तो पूरा मामला सुलझ गया। अब पुलिस दोनों पक्षों को समझा रही है।
जयपुर से अन्य समाचार
बता दें कि जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में बेतरतीब ढंग से दौड़ रहे ई-रिक्शा यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। चौमूं के थाना मोड़ चौराहे, बस स्टैंड और अन्य मुख्य स्थानों पर ई-रिक्शा इधर-उधर खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है। इसे देखते हुए चौमूं पुलिस ने अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक ई-रिक्शा जब्त कर सीज कर दिए। ये रिक्शा बिना वैध दस्तावेजों और रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे थे। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार प्राथमिकता है और इसके लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
बजट में बेस्ट: 256GB स्टोरेज और AMOLED डिस्प्ले वाले ये फोन हैं कमाल
Nimisha Priya Case : निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने की जगी उम्मीद, भारत के सुन्नी धर्मगुरु एपी अबूबकर मुसलियार आगे आए, यमन में बैठकों का दौर जारी
छात्रा की आवाज बनी बदलाव की वजह! जलभराव पर सवाल उठाने वाली बच्ची से मिले डोटासरा, मौके पर ही किया समाधान
नहीं रहे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार, 79 की उम्र में ली आखिरी सांस, निमोनिया के कारण ICU में थे एडमिट
2025 के सबसे धांसू 200MP कैमरा फोन,Galaxy से लेकर Vivo तक, सबकुछ जानिए एक क्लिक में!