सवाई माधोपुर जिले में इस बार हुई भारी बारिश से लंबे समय से सूखे पड़े बांध लबालब हो गए हैं। इससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे हैं। बांधों के भर जाने के बाद अब किसानों को रबी की सिंचाई के दौरान पानी की कमी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। सवाई माधोपुर जिले में हुई भारी बारिश के बाद जलाशयों और बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है। जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन संचालित 18 बांधों में से वर्तमान में 5 बांध पानी की आवक से लबालब हैं। शेष बांध लबालब होने के कगार पर हैं।
इन पर चल रही चादर
वर्तमान में जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन पांच बांधों में चादर चल रही है। इनमें ढील बांध में 1 फीट 6 इंच, देवपुरा में 1 इंच, भगवतगढ़ में 1 इंच, नागोलाव में 3 इंच और गंडाल बांध में 1 इंच चादर चल रही है।
ये बांध भी भरने को आतुर
जिले का मानसरोवर बांध भी भरने को आतुर है। बांध में 28 फीट 3 इंच, गलई सागर में 18 फीट 3 इंच और सूरवाल में 14 फीट पानी आ चुका है। आने वाले दिनों में बारिश के साथ ये बांध भी लबालब हो जाएँगे।
You may also like
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी 'चेतावनी'
वीडियो गेम विवाद: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शिवराज सिंह से की शिकायत, मंत्री कोकाटे बोले- मानहानि केस करूंगा
तमिलनाडु : अस्पताल में भर्ती सीएम ने 'उंगलुदन स्टालिन' शिविरों की प्रगति को लेकर मांगा हिसाब-किताब
धनखड़ के इस्तीफे पर सरकार को तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए : अशोक गहलोत
चांदी ऑल-टाइम हाई पर, कीमत 1.14 लाख रुपए प्रति किलो के पार