टोंक में अघोषित बिजली कटौती और पानी की किल्लत के विरोध में रविवार शाम को काफला बाजार, काली पलटन और आसपास के लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने टोंक विधायक सचिन पायलट के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर डीएसपी राजेश विद्यार्थी, तहसीलदार और अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।
15 घंटे से नहीं आई बिजली
इस दौरान लोगों ने बताया कि शनिवार रात 2 बजे से बिजली कटौती है। 15 घंटे से बिजली नहीं आई। पानी के लिए भी उन्हें इंतजार करना पड़ा। जो बिजली आ रही है, वह भी कम वोल्टेज के साथ आ रही है। इसके चलते गर्मी में रोजाना कूलर और अन्य उपकरण जल रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। अधिकारियों ने नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात भी कही। जाम शाम करीब साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक लगा रहा।
2 घंटे तक लगाया जाम
लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में काफला बाजार, काली पल्टन व आसपास के क्षेत्र में बिजली-पानी की समस्या है। अघोषित बिजली कटौती व पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। शनिवार रात तो हद ही हो गई। काली पल्टन क्षेत्र में रात 2 बजे से बिजली गुल हो गई। 15 घंटे तक नहीं आई। इससे परेशान होकर लोग शाम करीब साढ़े पांच बजे शहर के मुख्य बाजार में आ गए और काफला बाजार गेट के पास सड़क पर जाम लगा दिया तथा बिजली विभाग व पीएचईडी के अधिकारियों के साथ टोंक विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे
कोतवाल भंवर लाल वैष्णव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। वे वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। तभी डीएसपी राजेश विद्यार्थी व तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल भी वहां पहुंचे। उनके सामने पार्षद बादल साहू, भाजपा नेता अब्दुल रज्जाक व अन्य ने कहा कि बिजली-पानी की समस्या से अधिकारियों को लंबे समय से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने मोबाइल तक बंद कर लिए। लोगों ने कहा कि विद्युत निगम व जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाए।
जिसके बाद तहसीलदार ने विद्युत निगम के एईएन विकास मिश्रा से बात की। एईएन ने तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने व विद्युत लाइन बदलने का आश्वासन दिया। समझाइश के बाद लोग माने, जाम हटाया तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे पेयजल समस्या से कलेक्टर को अवगत कराएंगे और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे जाम हटाया गया। इससे पहले पास की गली के लोगों ने भी मोहल्ले की सड़क जाम कर दोपहर साढ़े तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया, इसके बाद मुख्य बाजार की सड़क जाम कर दी गई। इससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई।
You may also like
राज्य में उद्योगों के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने पर चेंबर ने दिया बल
समर कैंप में छात्राओं ने सीखा वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना
विवाहिता से छेड़खानी और छिनतई का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल
उत्तराखंड की तीन हस्तियां पद्मश्री से सम्मानित
भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी इकोनॉमी, छोटे व्यापारियों के लिए नया सवेरा: खंडेलवाल