Next Story
Newszop

राजस्थान में सरेआम गुंडागर्दी! ट्रैवल्स मालिक पर दिनदिहाड़े बरसाए लठ SUV को भी तोड़ा, जानिए क्या है हिंसा की वजह ?

Send Push

ट्रैवल एजेंसी के मालिक पर बोलेरो पिकअप में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया। फॉर्च्यूनर को घेरकर उस पर लाठियां बरसाईं। पिकअप से टक्कर मारकर एसयूवी को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार में व्यापारी और उसके दो अन्य साथी सवार थे। व्यापारी और उसके एक साथी को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को जोधपुर रेफर किया गया है। एक अन्य साथी को मामूली चोटें आई हैं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना बाड़मेर के शिव क्षेत्र की है। पूरी घटना करीब 20 मिनट तक चली। बाजार में खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। घटना के तीन अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं।

शादी समारोह में आया था व्यापारी
शिव थानाधिकारी जालाराम ने बताया- शेर खान (40) जैसलमेर के फलसुंड स्वामी गांव का रहने वाला है। उसका ट्रैवल्स का कारोबार है। उसके साथ कार में बख्शे खान (38) और शाह मोहम्मद (35) भी सवार थे। ये दोनों एक ही गांव शिव (बाड़मेर) क्षेत्र उंडू के रहने वाले हैं। सुबह करीब 11 बजे तीनों एक शादी समारोह में जा रहे थे। उंडू के बाजार में शेर खान की एसयूवी को अचानक दो पिकअप ट्रकों ने घेर लिया। पिकअप में बैठे चालक ने फॉर्च्यूनर को तीन बार टक्कर मारी। बदमाशों ने कार में सवार शेर खान, बख्शे खान और शाह मोहम्मद पर लाठियों से हमला कर दिया। तीनों को फलसुंड (जैसलमेर) अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद शेर खान और बख्शे खान को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। दोनों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। शाह मोहम्मद को मामूली चोटें आई हैं।

कारण पूर्व में हुई हत्या को लेकर रंजिश
बदमाश बोलेरो कैंपर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उंडू निवासी नवाब खान और शेर खान के बीच वर्ष 2024 में हुई एक हत्या को लेकर रंजिश है। इस हमले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

घटना के तीन वीडियो
पहला वीडियो 24 सेकंड का है। इसमें तीन युवक लाठियों से फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़ कर रहे हैं। एक व्यक्ति उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा है। तभी एक बोलेरो कैंपर तेज गति से आती है और एसयूवी को टक्कर मारती है। बदमाश गाड़ी में अंधाधुंध तोड़फोड़ करते रहते हैं।
दूसरा वीडियो 22 सेकंड का है। इसमें एक व्यक्ति एसयूवी से उतरने की कोशिश करता है। तभी बोलेरो कैंपर चालक उसे टक्कर मारता है। वह कैंपर को पीछे ले जाता है और फिर से टक्कर मारता है।
तीसरा वीडियो चार सेकंड का है। इसमें एसयूवी के सभी शीशे टूटे हुए हैं। आसपास भीड़ जमा हो गई है।
बाड़मेर शहर में स्टेशन रोड पर सोमवार रात को खूब हंगामा हुआ। नगर परिषद की टीम यहां अतिक्रमण हटाने गई थी। इस दौरान दुकानदारों और नगर परिषद कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई।

Loving Newspoint? Download the app now