पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने साबित कर दिया कि भारत न सिर्फ सीमा की सुरक्षा करने में सक्षम है, बल्कि हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी तैयार है। बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) एमएल गर्ग ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी और कई अहम खुलासे किए।
पाकिस्तान ने भेजे 413 ड्रोन
आईजी गर्ग ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में 413 ड्रोन और कई चीनी मिसाइलें भेजी गईं। इन सभी का बीएसएफ, सेना और वायुसेना ने मिलकर सफलतापूर्वक जवाब दिया। उन्होंने बताया कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इतनी कुशलता से काम किया कि एक भी जवान हताहत नहीं हुआ। पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई कामिकेज ड्रोन को भी एंटी ड्रोन सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया।
फलोदी एयरपोर्ट था निशाना
आईजी गर्ग के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस दौरान 150-200 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइलें दागीं, जिनमें वॉरहेड लगे हुए थे। इनका मुख्य लक्ष्य फलौदी एयरबेस था, जबकि जैसलमेर और बाड़मेर भी इनके निशाने पर शामिल थे। भारत की वायु रक्षा इकाइयों ने समय रहते हवा में मौजूद सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया।
तीनों सेनाओं का समन्वय ऐतिहासिक
इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि सेना, वायुसेना और बीएसएफ के बीच बेहतरीन समन्वय देखने को मिला। पहली बार महिला सैनिकों को भी युद्ध जैसे हालात में तैनात किया गया। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में 24 घंटे सीमा पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई। गर्ग ने कहा कि 1971 के युद्ध के बाद पहली बार महिला सैनिकों ने इतनी सक्रियता से मोर्चा संभाला। यह हमारे सशस्त्र बलों की बदलती तस्वीर का प्रमाण है।
पाकिस्तान ने खाली कराए गांव
आईजी गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान ने सीमा से सटे अपने गांवों को खाली करा लिया, जबकि भारत ने एक भी गांव खाली नहीं कराया। उन्होंने कहा कि भारतीय सीमावर्ती गांवों के लोग सेना के साथ डटे रहे। यह हमारे लोगों के आत्मविश्वास और भारतीय सेना पर उनके अटूट विश्वास का प्रतीक है। साइबर हमलों को भी किया नाकाम
गर्ग ने बताया कि पाकिस्तान ने इस दौरान साइबर हमले कर गलत सूचना फैलाने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ की खुफिया टीम ने इस मोर्चे पर भी उन्हें नाकाम कर दिया। हमारी साइबर खुफिया टीम ने सर्विलांस के जरिए अफवाह या भ्रम फैलाने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया।
सीजफायर, पर ऑपरेशन खत्म नहीं
आईजी गर्ग ने स्पष्ट किया कि फिलहाल सीजफायर अस्थायी है। ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अस्थायी तौर पर स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना अभी भी अपनी सीमा में तैनात है, लेकिन भारतीय जवान एक इंच भी पीछे नहीं हटे हैं। बीएसएफ पहले की तरह अग्रिम मोर्चे पर सतर्क है।
You may also like
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल
Rajasthan : 41 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जारी किए गए ये आदेश...
बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बने मंत्री काश्यप