एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर ने आज कार्रवाई करते हुए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर के सहायक अभियंता कार्यालय नांदड़ी में कार्यरत हेल्पर द्वितीय तेजाराम को पावटा बस स्टैंड जोधपुर के पास 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सोमवार को परिवादी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर के कार्यालय में उपस्थित हुआ और बताया कि उसकी एक फैक्ट्री है। जिसमें उसने 31.5 एचपी का बिजली कनेक्शन ले रखा है। वर्तमान में जरूरत नहीं होने पर उसने बिजली विभाग के नांदड़ी कार्यालय में लोड कम करवाने के लिए आवेदन कर रखा है।
खर्च अलग से देना होगा
परिवादी ने बताया, ''हेल्पर द्वितीय तेजाराम ने मुझसे कहा कि इस कार्य के लिए जो रसीद जारी होगी उसके अलावा खर्च के लिए 29,000 रुपए अलग से देने होंगे, तभी आपका कार्य होगा। इस तरह वह परिवादी से अवैध रिश्वत राशि की मांग कर रहा था।''
25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
जिस पर हरेंद्र महावर, उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर के पर्यवेक्षण में चक्रवर्ती सिंह राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। मंगलवार 03 जून को सुनीता डूडी निरीक्षक पुलिस ने टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई कर तेजाराम हेल्पर द्वितीय, एईएन कार्यालय नांदड़ी को 25,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है।
You may also like
पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
यहां पढ़ें रोग, दुख, अकाल मृत्यु का भय दूर करने वाले भैरव बाबा की उत्पत्ति की रोचक कहानी
भगवद गीता के श्लोक: असफलता से उबरने का मार्गदर्शन
वैश्विक क्षमा दिवस: माफी का महत्व और इसे मनाने के तरीके
SL vs BAN: बांग्लादेश ने किया जबरदस्त पलटवार, तनवीर इस्लाम के पंजे में फंसी श्रीलंका, 16 रन से जीता मैच