भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ बड़ी एयर स्ट्राइक की है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना ने मिसाइलें दागकर हमला किया है। सेना ने बुधवार तड़के बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 जगहों पर कार्रवाई की गई है। भारतीय वायुसेना ने खाजूवाला और अनूपगढ़ से 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को मिसाइलें गिराकर तबाह कर दिया।
जिसके बाद हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने जोधपुर आने-जाने वाली सभी उड़ानें दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। वहीं, इंडिगो की बीकानेर और जोधपुर की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इससे पहले मंगलवार रात करीब 2 बजे जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में लड़ाकू विमानों की आवाजें सुनाई दीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो लगा कि भारत कोई अभ्यास कर रहा है, लेकिन एयर स्ट्राइक की जानकारी मिलने के बाद लोग काफी खुश हैं।
आतंकी ठिकानों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था
जानकारी के अनुसार, बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार ट्रेनिंग सेंटर चिन्हित किए गए थे। जहां बच्चों और युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद उन्हें एडवांस ट्रेनिंग के लिए पीओके भेजा जाता है। इससे करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर जैश-ए-मोहम्मद ट्रेनिंग कैंप चला रहा है। हालांकि, पाकिस्तान शरीफ ने आतंकी ठिकानों को नागरिक आबादी वाला बताया है।
इन 9 ठिकानों पर की गई कार्रवाई
पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। साथ ही, भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल, कोटली, बरनाला, सरजाल और महमूना में हवाई हमले किए हैं।
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
सूर्यकुमार आज टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की उडा देंगे धज्जियां? बस करना होगा ये आसान सा काम
Teogonia Episode 7: रिलीज़ की तारीख और नई चुनौतियाँ
राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी जासूस ज्योति, देखें प्रतिबंधित इलाकों का बनाया वीडियो
Samsung Galaxy A36 5G: 7100mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन