रविवार को विभाग ने पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ झालावाड़ के भीमसागर खानपुर वन रेंज क्षेत्र के हरिगढ़ और बाघेर पंचायत पटवार क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की भूमि पर जेसीबी मशीनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई की, जिस पर लोगों ने वर्षों से ईंट भट्टे लगाकर और खेती कर अवैध कब्जा कर रखा था। विभाग ने पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ ईंट भट्टे, खेतों की पत्थर की दीवारों के साथ ही भूमि पर बोई गई सोयाबीन की फसल को ध्वस्त कर दिया और भूमि पर कब्जा कर लिया। खानपुर वन रेंजर सत्यवीर सिंह ने बताया कि दरअसल बाघेर नाका अंतर्गत राजस्व गांव उम्मेदपुरा और हरिगढ़ के पास वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था। विभाग के वन संरक्षक के निर्देशानुसार उप वन संरक्षक और पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर कार्रवाई की गई।
वन विभाग की ज़मीन पर ईंट भट्टे
वन विभाग की ज़मीन पर ईंट भट्टों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा था और अन्य बंजर ज़मीन पर पत्थर बिछाकर लगभग 150 बीघा ज़मीन पर फ़सल बोई हुई थी। विभाग ने 4 जेसीबी मशीनों और 2 ट्रैक्टरों की मदद से सोयाबीन की फ़सल हटाकर और ईंट भट्टों को ध्वस्त करके अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। विभाग द्वारा लगभग 485 बीघा ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
ये लोग मौजूद रहे:
जिला सहायक उप वन संरक्षक मुकेश सहजवानी, खानपुर थाना सीआई रविंद्र सिंह, खानपुर रेंजर सत्यवीर सिंह, झालावाड़ रेंजर दीपक सिंह, लाईंग रेंजर विक्रम सिंह जालंधर, बाघेर पटवारी अभिषेक नागर, हरिगढ़ रवि सैनी, हरिगढ़ पंचायत प्रशासक भवानी शंकर बैरवा, बाघेर नाका प्रभारी संदीप मीणा, पीपलाज हेमंत नागर, सारोला मनोज गौतम, योगेंद्र गुर्जर, वन विभाग के सभी रेंजों के जिला रेंजर स्टाफ और पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
You may also like
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी 'चेतावनी'
वीडियो गेम विवाद: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शिवराज सिंह से की शिकायत, मंत्री कोकाटे बोले- मानहानि केस करूंगा
तमिलनाडु : अस्पताल में भर्ती सीएम ने 'उंगलुदन स्टालिन' शिविरों की प्रगति को लेकर मांगा हिसाब-किताब
धनखड़ के इस्तीफे पर सरकार को तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए : अशोक गहलोत
चांदी ऑल-टाइम हाई पर, कीमत 1.14 लाख रुपए प्रति किलो के पार