स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उत्तराखंड के 50,000 रुपये के इनामी और वांछित विनोद रेवाड़ की सूचना पर एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि डीग के कामां स्थित पवन कुंज निवासी रिंकू यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रिंकू ने परीक्षा से पहले विनोद रेवाड़ से एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का हल किया हुआ पेपर 8 लाख रुपये में खरीदा था। आरोपी रिंकू ने मामले में पहले गिरफ्तार किए गए कार्तिकेय शर्मा के साथ मिलकर आरोपी विनोद रेवाड़ उर्फ विनोद जाट से पेपर दिलाने का सौदा किया था।
अंतिम चयन सूची में नहीं आया नंबर
14 सितंबर 2021 को हुई परीक्षा का पेपर कार्तिकेय शर्मा के व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त हुआ था। आरोपी रिंकू को हिंदी विषय में 126.1 और सामान्य ज्ञान विषय में 160.65 अंक मिले थे। लेकिन उसका नंबर अंतिम चयन सूची में नहीं आया।
अब तक 55 थानाधिकारी समेत 125 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी विनोद रेवाड़ से परीक्षा से पहले पेपर लेकर थानाधिकारी बनने वाले खींवसर के नरवांकला स्थित हनुमान नगर निवासी अशोक सिंह राजपुरोहित को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक 55 थानाधिकारी समेत 125 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
You may also like
बिना ATM कार्ड` के भी निकलवा सकते है कैश अपना ले ये टिप्स
ट्रंप टैरिफ से डरने की जरूरत नहीं, मोदी सरकार का ये प्लान है तैयार!
सेना से समाजसेवा तक, रणजीतसिंह सारण बने अनाथ और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का सहारा
खत्म हुआ इंतजार, नए स्वरूप में चमका नेहरू गार्डन, हुआ लोकार्पण
अपने स्तन के` दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च