झालावाड़ में पर्यटन विकास समिति ने रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन झालावाड़ सिटी के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से दिया गया। समिति ने ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। वर्तमान में ट्रेन स्टेशन पर मात्र 2 मिनट ही रुकती है। इससे महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी होती है।
समिति ने इसे बढ़ाकर 5 मिनट करने की मांग की है। साथ ही बंद पार्सल सेवा को भी पुनः शुरू करने की मांग की है। अकलेरा-कोटा ट्रेन (59837) का समय भी चिंता का विषय है। यह ट्रेन वर्तमान में सुबह 11:11 बजे चलती है। पहले यह सुबह 9:30 बजे चलती थी। समय में परिवर्तन के कारण मरीजों को कोटा जाने में परेशानी हो रही है। समिति ने इस ट्रेन का समय पुनः सुबह 9:30 बजे करने की मांग की है। एक अन्य मांग झालावाड़-गंगानगर ट्रेन से संबंधित है। यह ट्रेन झालावाड़ सिटी स्टेशन पर करीब 4 घंटे खड़ी रहती है।
समिति ने इसे अकलेरा तक बढ़ाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में समिति संयोजक ओम पाठक, भरत सिंह राठौड़, मंजीत सिंह कुशवाह, सालिगराम दांगी, नंद सिंह राठौड़, ललित कुमार, भगवती प्रकाश, सूरजकरण नागर और अशोक कुमार शामिल थे।
You may also like
GT vs MI Dream11 Prediction: शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या, एलिमिनेटर मैच में किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Sugar control fruits : यह मौसमी फल शुगर लेवल को संतुलित रखने और दिल का दौरा रोकने में कर सकता है मदद
एक साल में कैसे बदल गया EV मार्केट? Ola से नंबर 1 की कुर्सी छिनी!
लडक़ी का एएनएम में एडमिशन के नाम पर ऐंठे डेढ़ लाख
कांस्टेबल की शहादत के बाद जागा पुलिस प्रशासन : बजरी माफियाओं के खिलाफ 85 किलोमीटर तक सर्च