श्रीगंगानगर जिला तेज़ी से नशे के गढ़ में तब्दील होता जा रहा है। ज़िला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से ड्रोन के ज़रिए हेरोइन की तस्करी हो रही है। वहीं, आठ किलोमीटर दूर पंजाब सीमा से यही हेरोइन ओवरडोज़ के रूप में युवाओं की नसों में जा रही है। हर चार दिन में एक युवा नशे के ओवरडोज़ के कारण अपनी जान गँवा रहा है। 17 से 30 साल की उम्र के युवाओं में हेरोइन के इंजेक्शन के मामले ज़्यादा सामने आ रहे हैं। एक साल की अवधि में 300 युवाओं की जाँच में यह बात साबित भी हुई है।
नशे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी 2020 से मई 2025 तक नशा तस्करी के 316 मामले दर्ज किए गए। इनमें 17 लाख 67 हज़ार 655 टैबलेट और कैप्सूल बरामद किए गए और 730 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
वर्ष - मात्रा - कीमत करोड़ रुपये में
वर्ष 2017 - 02.00 - 10 करोड़ रुपये
वर्ष 2020 - 09.00 - 45 करोड़ रुपये
वर्ष 2021 - 01.40 - 15.20 करोड़ रुपये
वर्ष 2022 - 11.40 - 55.20 करोड़ रुपये
वर्ष 2023 - 19.16 - 95.80 करोड़ रुपये
वर्ष 2024 - 23.47 - 117.38 करोड़ रुपये
मई 2025 तक - 05.10 - 25.50 करोड़ रुपये
कुल मात्रा - 70.679 किलोग्राम, 353.39 करोड़ रुपये।
डेढ़ साल में 389 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त
जनवरी 2024 से मई 2025 तक 389 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय मूल्य के मादक पदार्थ और ड्रग्स जब्त किए गए हैं। इसमें 902 मामले दर्ज किए गए और 1337 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सीमा पार से आने वाला नशा...
आठ साल में पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन से आई 70 किलो 769 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 353 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये है। हेरोइन की डिलीवरी लेने के आरोप में 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय स्लीपर्स की गिरफ्तारी जारी...
पंजाब के ड्रग माफिया ने ड्रोन से हेरोइन की खेप सीमा पार पहुँचाने का जाल बिछाया था, लेकिन स्थानीय स्लीपर्स को गिरफ्तार करके इस नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है। पुलिस ने सीमा संकल्प अभियान के साथ ज़िले को नशा मुक्त बनाने की मुहिम शुरू की है।
किशोरों से लेकर 30 साल तक के युवा हिरासत में
किशोरों से लेकर 30 साल तक के युवाओं के हाथों में इंजेक्शन लगने के मामले सामने आए हैं। युवाओं को परिजनों के दबाव में नशा छुड़ाने के लिए लाया जाता है, लेकिन निगरानी के अभाव में वे फिर से नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं।
You may also like
Foreign Minister Jaishankar Meets Chinese Counterpart Wang Yi : विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे बीजिंग, चीनी समकक्ष वांग यी के साथ कई मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता
Train Tips- ट्रेन में शराब पीना और बदमाशी करने पर मिलती हैं इतने साल की सजा, जानिए क्या कहता हैं नियम
दिल्ली में आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश : सौरभ भारद्वाज
झारखंड में पेसा कानून लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों का राजभवन मार्च
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश