कोटा थर्मल सुपर पावर प्लांट में रेलवे यार्ड के पास देर रात इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आज सुबह से ही अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे थे। थर्मल की टीम इंजन को पटरी पर लाने के काम में जुटी रही।
इस दौरान किसी को भी वीडियो फोटो लेने की इजाजत नहीं दी गई। कॉल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के एसई आरके मंत्री ने बताया कि देर रात बारिश के कारण इंजन (लोकोमोटिव) प्वाइंट पर पटरी से उतर गया। देर रात तक बारिश जारी रही। इसके कारण सिस्टम को सही करने में समय लगा। थर्मल की टीम ने सुबह 11 बजे तक सब ठीक कर दिया।
घटना में किसी तरह का नुकसान या जनहानि नहीं हुई। थर्मल सूत्रों ने बताया कि प्लांट में रेलवे यार्ड से लोकोमोटिव के जरिए कोयला पहुंचाया जाता है। पहले यहां रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी कार्यरत थे। वर्तमान में कुछ रिटायर्ड कर्मचारी ही कार्यरत हैं। संभवत: अनुभव की कमी के कारण यह घटना हुई है। जांच के बाद पटरी से उतरने के असली कारणों का पता चल सकेगा।
You may also like
Flood rescue: कोटा में मूसलाधार बारिश से चंबल में उफान, जलस्तर खतरे के निशान के करीब, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
Iran ने अब कर दिया है ये बड़ा ऐलान, अमेरिका और इजरायल को दे दी है टेंशन!
दीपिका पादुकोण बनीं हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम की पहली भारतीय एक्ट्रेस
Pakistani Celebs Accounts Blocked Again: शाहिद अफरीदी, माहिरा खान और सबा कमर समेत कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट फिर भारत में बैन, एक दिन पहले दिखने लगे थे
भोपाल में डार्कवेब से मंगाई गई एलएसडी ड्रग, 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार – फिल्मी अंदाज में हुई धरपकड़