पाकिस्तान और पीओके में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पहली बार राजस्थान के दौरे पर आए। नल एयरबेस पर जवानों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी करणी माता मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और सीएम भजनलाल शर्मा भी नजर आए. मंदिर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सिर झुकाया और विधि-विधान से हाथ जोड़कर देवी की पूजा की तथा आशीर्वाद मांगा। इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर के दानपात्र में दान दिया और फिर सड़क मार्ग से पलाना स्थित जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने देशनोक स्टेशन पर बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए।
बच्चे स्टेशन पर तिरंगा लेकर खड़े थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर में पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित बच्चों से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां स्टेशन पर बच्चे तिरंगा लिए खड़े थे। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया।
6 हजार लोग भगवा पगड़ी पहने नजर आए
जनसभा स्थल पर एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ आने की उम्मीद है। यहां व्यापक बैठने की व्यवस्था और एक बड़ा पंडाल बनाया गया है। खास बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान करीब 6 हजार लोग भगवा पगड़ी पहने नजर आए।
3200 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा
पीएम मोदी आज (22 मई) राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने बीकानेर पहुंचे हैं। इस अवधि के दौरान 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा में 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाले 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और रखरखाव के लिए आधारशिला रखना और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। इसमें 900 किलोमीटर नये राजमार्ग भी शामिल हैं।
You may also like
RBSE Rajasthan 10th Result 2025: जानें कब जारी होगा 10वीं का रिजल्ट? rajresults.nic.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक
ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर मूर्ति विवाद में कूदी मायावती, बोलीं राज्यपाल, कोर्ट और सीएम मूर्ति कराए स्थापित
मैन्युफैक्चरिंग विकास को गति देने के लिए फ्यूचर-रेडी वर्कफोर्स करें तैयार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
गर्मियों में तरबूज खाने के जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ
World Turtle Day 2025: इतिहास, संरक्षण का संदेश और कछुओं से जुड़ी दिलचस्प बातें