अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण से संबंधित कार्य के चलते जोधपुर मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में 70 दिन के लिए बदलाव किया गया है। अब ये ट्रेनें अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर रुकेंगी। यह व्यवस्था 5 जुलाई से 12 सितंबर तक लागू रहेगी, जिसके बाद कार्य की स्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 5 जुलाई से 12 सितंबर तक जोधपुर से सूर्यनगरी सुपरफास्ट, रणकपुर एक्सप्रेस, हडपसर सुपरफास्ट और चेन्नई सुपरफास्ट सहित कुल 12 ट्रेनें 70 दिन के लिए अहमदाबाद की जगह साबरमती जंक्शन स्टेशन पर रुकेंगी, जिसके लिए अस्थायी समय सारिणी जारी कर दी गई है। वरिष्ठ डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे के टोल फ्री नंबर 139, अधिकृत एप और रेलवे की वेबसाइट पर अहमदाबाद से आगे कनेक्टिंग ट्रेन की स्थिति जानने के लिए जानकारी प्राप्त करें।
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित:-
- ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 जुलाई से सुबह 3 बजे साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी और 3:10 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 20495 जोधपुर-हडपसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 जुलाई से सुबह 5:20 बजे साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी और 5:30 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 20496 हडपसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी और 7:30 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 22738, हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (दो सप्ताह में एक बार) 6 जुलाई से अहमदाबाद के बजाय साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 22664 जोधपुर-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 8 जुलाई से अहमदाबाद के बजाय साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 22916 हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 8 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 12998 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 10 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 22724 श्री गंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 5 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और 7:20 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 5 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर रात 9:50 बजे पहुंचेगी और रात 10 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 22966 भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) 5 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी और दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 22992, भगत की कोठी (जोधपुर)-वलसाड (साप्ताहिक) 9 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी और दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) 10 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर सुबह 5:25 बजे पहुंचेगी और सुबह 5:35 बजे रवाना होगी।
You may also like
Aadhaar Card: बच्चों का आधार नहीं करवाया हैं अपडेट तो हो जाए टेंशन मुक्त, अब स्कूलों में ही हो जाएगा ये काम!
स्मृति ईरानी के कमबैक पर अनुपमा सोलंकी बोलीं- 'उनके शो देखकर बड़ी हुई, आज भी भावुक हो जाती हूं'
पवन कल्याण की काबिलियत देख मनोज परमहंस दंग, बोले- 'काश! मैं आपसे पहले मिला होता'
Ayushman Card Yojana- सरकार की इस स्कीम से आप पा सकते हैं 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानिए इसके बारे में
ind vs eng: केएल राहुल के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल