Next Story
Newszop

राजस्थान में बड़ा फर्जीवाड़ा! करोड़ों में हुई रीट परीक्षा के पेपर की डील, आरोपी व्याख्याता उदाराम पर गिरी गाज

Send Push

विभिन्न नकल प्रकरणों में संलिप्त पाए जाने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने वर्तमान में निलंबित व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किलवा निवासी उदाराम विश्नोई पुत्र जगराम को 19 मई को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार उदाराम विश्नोई व्याख्याता (राजनीति विज्ञान), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किलवा को रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में संलिप्त पाए जाने पर एसओजी, जयपुर द्वारा 27 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किए जाने पर उसके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू की गई तथा गिरफ्तारी तिथि से उसे निलंबित कर दिया गया। उदाराम विश्नोई के विरुद्ध सार्वजनिक परीक्षाओं में नकल से संबंधित गंभीर मामला दर्ज है। वर्ष 2018 में पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र, पाली में रीट परीक्षा 2017 में धांधली के संबंध में मामला दर्ज हुआ था, तथा रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी राजस्थान जयपुर से प्राप्त कदाचार रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में आयोजित रीट परीक्षा पेपर लीक होने के संबंध में पुलिस थाना गंगापुर सिटी, जिला सवाई माधोपुर में मामला दर्ज हुआ है।

वर्ष 2021 में रीट परीक्षा से पूर्व उदाराम ने सरकारी नौकरी में रहते हुए तथा उसके साथियों ने परीक्षा से पूर्व रीट परीक्षा पेपर देने के लिए आरोपी रामकृपाल मीना से 5 करोड़ रुपए में सौदा किया, जिसमें से करीब 1.25 करोड़ रुपए की राशि राजूराम ईराम निवासी कूकावास जालोर व उसके साथियों द्वारा उदाराम विश्नोई के माध्यम से रामकृपाल मीना को देना पाया गया।पूर्व निर्धारित सौदे के अनुसार आरोपी उदाराम विश्नोई ने 26 सितम्बर 2021 को होने वाली रीट परीक्षा से पूर्व 25 सितम्बर 2021 की सुबह रामकृपाल मीना से रीट परीक्षा का द्वितीय लेवल का पेपर प्राप्त कर राजूराम ईरम को दे दिया।

राजूराम ईरम से मिलीभगत कर उक्त पेपर हल करवाने के पश्चात उक्त हल किये गये पेपर को भजनलाल विश्नोई व अन्य साथियों को व्हाट्सअप के माध्यम से भेजना तथा कई अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा से पूर्व पेपर पढ़ाना पाया गया।जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण में प्रयुक्त मोबाइल व रीट परीक्षा पेपर से संबंधित हिसाब-किताब की डायरियां, रीट परीक्षा के हल किये गये पेपर की फोटोकॉपी व अभ्यर्थियों की सूची तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन को आरोपी उदाराम के कब्जे से जब्त किया गया।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (प्रारंभिक) 2021 के पेपर को पैसे देकर बाहर लाने तथा अभ्यर्थियों से पैसे लेकर परीक्षा के पेपर के उत्तर आगे पढ़ाने के मामले में उदाराम विश्नोई की संलिप्तता एवं षडयंत्र के मामले में प्राप्त कदाचार रिपोर्ट के अनुसार पुलिस थाना सिरोही में दर्ज प्रकरण में 30 मई 2023 को सिरोही की अदालत में आरोप पत्र पेश किया गया।

कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 में पुलिस थाना सांगानेर जयपुर में पूर्व में दर्ज रिपोर्ट में कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र बाहर निकलवाने तथा अभ्यर्थियों को 10-15 लाख रुपए में बेचने का कृत्य किया जाना बताया गया। ऐसे में जांच के दौरान उदाराम विश्नोई, निलम्बित व्याख्याता (राजनीति विज्ञान) को रीट परीक्षा 2017 में धांधली, रीट परीक्षा 2021 नकल गिरोह में संलिप्तता, ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (प्रारंभिक) 2021 एवं कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक करने में संलिप्त पाया गया। सभी मामलों में आरोपी व्याख्याता दाराम विश्नोई के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। इससे विभाग एवं राजस्थान सरकार की छवि धूमिल हुई है।

नकल से संबंधित ऐसे आपराधिक मामलों में गंभीर कदाचार की घटनाओं एवं उनमें सरकारी सेवकों की बढ़ती संलिप्तता को दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उदाराम विश्नोई, निलम्बित व्याख्याता (राजनीति विज्ञान) रा.वि.म. किलवा सांचौर को तत्काल प्रभाव से राज्य सेवा से हटा दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now