राजस्थान के धौलपुर में जिला प्रशासन पिछले एक महीने से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार (30 अप्रैल) को एक बार फिर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोढ़ा के कब्जे से 20 करोड़ कीमत की 8 बीघा सरकारी जमीन मुक्त कराई है। पूर्व जिला अध्यक्ष ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर स्कूल बना लिया था।
8 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर बना था स्कूल
नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की जनसुनवाई और राज्य स्तर पर तगावली गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। 8 बीघा बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर स्कूल बना लिया गया था। जिला कलेक्टर के निर्देशन में मजिस्ट्रेट टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि करीब 20 करोड़ की कीमत की 8 बीघा जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। आयुक्त ने बताया कि बुधवार को एसडीएम साधना शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ बुलडोजर मशीन की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बुलडोजर मशीन से पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन ने सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है।
रसालू लोग रडार पर
जिला कलेक्टर निधि बीटी ने बताया कि राज्य सरकार के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी रास्ते, आम रास्ते, चरागाह, सरकारी जमीन समेत तमाम सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा धौलपुर शहर में भी अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बेटे और मौजूदा विधायक रोहित बोहरा और पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा की पुत्रवधू और भाजपा प्रत्याशी नीरजा अशोक शर्मा का अतिक्रमण भी हटाया है।
You may also like
छत्तीसगढ़ की बेटी संतोषी भण्डारी का नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल के लिए चयनित
सिर पर लाइट और गोद में बच्चे को लेकर बारात में चली गरीब महिला, हर्ष गोयनका ने दिया ऐसा रिएक्शन 〥
पंजाब किंग्स ने CSK को हराकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में बनी IPL की नंबर 1 टीम
Chhattisgarh Government Hikes DA for Electricity Department Employees to 55%
जातिगत जनगणना को लेकर Sachin Pilot ने दिया बड़ा बयान, कहा- खड़गे और राहुल गांधी...