चूरू जिले के दूधवामीठा गांव की 26 वर्षीय विवाहिता के साथ उसके पति द्वारा मारपीट कर काला जादू करने का मामला सामने आया है। महिला के तीन बेटियां होने के कारण उसे बेटे की चाहत में प्रताड़ित किया जा रहा था। घायल विवाहिता को चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका उपचार किया गया। मामले की सूचना मिलने पर बुधवार रात को बिसाऊ पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां बिसाऊ थाने के एएसआई रोहताशव ने घायल महिला के बयान भी दर्ज किए।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दूधवामीठा गांव के 70 वर्षीय पूर्व फौजी सोहनलाल ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बेटी जमीदा की शादी वर्ष 2013 में बिसाऊ के भीखनसर गांव निवासी मुनेश के साथ हुई थी। मुनेश ड्राइवर व दूध बेचने का काम करता है। बेटा न होने के कारण जमीदा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है। जमीदा के तीन बेटियां होने के बाद उसने सर्जरी करवाई लेकिन इसके बाद भी बेटा होने की चाहत में पिछले दो साल से उसका पति मुनेश और सास उस पर काला जादू कर रहे हैं और चाय-पानी में कुछ मिलाकर उसे पिला रहे हैं।
अब भी उसके पति ने उसे लात-घूंसों से पीटा, जिससे वह घायल हो गई। जमीदा ने बताया कि उसकी सास उसकी चाय में कुछ मिलाकर उसे पिलाती है। कुछ देर बाद वह बेहोश हो जाती है। इसके अलावा उसे भभूति भी दी जाती है जिसे खाते ही वह बेहोश हो जाती है। उसका पति मुनेश पिछले दो साल से उसे प्रताड़ित कर रहा है। अब उसके साथ मारपीट की गई, जिससे वह बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
You may also like
जयशंकर ने की मुत्ताकी से बात, क्या तालिबान की पाकिस्तान से बढ़ रही हैं दूरियां
कल का मौसम, 17 मई 2025: यूपी-बिहार में रात भी होगी गर्म, राजस्थान में टेम्परेचर हाई, पूर्वी भारत में गरजेंगे बादल
Punjab Kings के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 खेलने वापस India लौट रहे हैं ये 2 धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
क्या आपके खाने में जीरा हमेशा सही है? जानें इन सब्जियों के लिए बेहतरीन तड़के!
आनंद राठी इस लार्जकैप स्टॉक पर जता रहे हैं भरोसा, कहा कंपनी के भविष्य का प्लान है जबरदस्त, जानें क्या है टारगेट प्राइस