चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने करीब 25 किलो डोडाचूरा के साथ एक युवक को पकड़ा है। हैरानी की बात यह है कि पकड़ा गया युवक बीएससी का छात्र है और परीक्षा से ठीक दो दिन पहले तस्करी के इरादे से यात्रा कर रहा था। वह पैसों के लालच में ही यह तस्करी कर रहा था। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ी हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम को एक युवक संदिग्ध लगा। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से तीन बैग बरामद हुए। बैग खोलने पर उनमें कुल 24.558 किलो डोडाचूरा मिला। डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 68 हजार 370 रुपए है।
डोडाचूरा जयपुर ले जा रहा था, तस्करी का था इरादा
पकड़े गए युवक की पहचान एमपी निवासी ओमप्रकाश पाटीदार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह डोडाचूरा नीमच से लेकर आया था और जयपुर में किसी को सप्लाई करने जा रहा था। उसने यह भी बताया कि उसके साथ उसका एक और साथी था, जो चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
दो दिन बाद परीक्षा है कहकर मांगी माफी
गिरफ्तारी के समय ओमप्रकाश पुलिस से बार-बार माफी मांग रहा था। उसने बताया कि वह बीएससी का छात्र है और दो दिन बाद उसकी परीक्षा है। पैसों के लालच में उसने इस तस्करी की बात स्वीकार कर ली। हालांकि युवक ने और कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया। अब अजमेर से आने वाली जीआरपी टीम इस मामले में आगे की जांच करेगी। जांच के बाद आरोपी को अजमेर जीआरपी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल के नेतृत्व में गठित टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में एएसआई धूलजी त्रिगर, हेड कांस्टेबल सांवर सिंह, मनोहर सिंह, अनिल कुमार, नरेश कुमार, कांस्टेबल यूसुफ मोहम्मद, गोपाल और पवन कुमार शामिल थे।
You may also like
प्रधानमंत्री भुज में 53 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
एनसीसी कैडेट्स ने नगरोटा में सेना विमानन के बारे में जानकारी प्राप्त की
गुर्जर समाज की मांगों को लेकर आठ जून को पीलूपुरा में महापंचायत
प्रधानमंत्री माेदी से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू, तुर्की से सेब आयात के मुद्दे पर की चर्चा
मनरेगा श्रमिकों का गर्मी में फूटा गुस्सा! बोले- 47 डिग्री तापमान में कैसे करें काम? इन जरूरी सुविधाओं की मांग