प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पैरोल पर फरार चल रहे मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने 13 मई को एक स्विफ्ट कार से 81 किलो 440 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। जब्त माल की कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में छोटीसादड़ी थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम रामदेवजी में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान बरकटी गांव की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखाई दी।पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने नाकाबंदी स्थल से करीब 20 मीटर दूर कार रोकी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कार की तलाशी के दौरान 5 बोरों में डोडाचूरा मिला।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ डॉक्टर के रूप में हुई। वह छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के गडरियावास का रहने वाला है। प्रदीप नीमच के कुकड़ेश्वर थाने में दर्ज चोरी और एनडीपीएस एक्ट के मामले में कनावटी जेल से पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
15 मई की सुबह होते ही इन 6 राशियों की सोने की तरह चमकेगी किस्मत, खुलेंगे किस्मत द्वार मिलेंगी संपत्ति
पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की भारत की नाराज़गी की फ़िक्र क्यों नहीं करता है?
Today Horoscope 15 May 2025: जाने आज मेष से लेकर मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़िए दिनभर की ज्योतिषीय भविष्यवाणी
Today Love Rashifal: आज किस राशि का खिलेगा प्यार का फूल और किसे करना होगा रिश्तों में समझौता ? पढ़े आज का सम्पूर्ण राशिफल
ठाणे जिले में पहली मेट्रो का ट्रायल सीएम के हाथों,डिप्टी सीएम शिंदे व पवार भी शामिल