राजसमंद के नाथद्वारा आबकारी थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर 10 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद की है। राजसमंद में अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर नाथूवास चौराहे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान गुजरात पासिंग पिकअप गाड़ी का चालक नाकाबंदी देखकर गाड़ी को राजमहल होटल की पार्किंग में खड़ा कर खुद भाग गया।
जिसके बाद आबकारी पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर उसमें रखे 135 कार्टन बरामद किए, जो अंग्रेजी शराब और बीयर के थे। बरामद शराब की कीमत 10 लाख से अधिक है।इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी, प्रहार अधिकारी गणपतलाल, चक्रवर्ती सिंह और आबकारी थाना पुलिस बल शामिल था।
You may also like
Shubhanshu Shukla: 18 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने के बाद कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज धरती पर लौट रहे वापस, जाने कहा होगी लैडिंग
मप्र में नशे से दूरी है जरूरी अभियान का आज पहला दिन, पुलिस 30 जुलाई तक करेगी आमजन को जागरुक
राज्य सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को विस्तार के लिए दी 40 एकड़ जमीन
नियुक्ति घोटाला: दक्षिण दमदम और बराहनगर नगरपालिका की 89 नियुक्ति फाइलें गायब, सीबीआई कर रही पड़ताल
राजस्थान में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 12 मौतें, कई जिले अलर्ट पर