जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उदयपुर में प्रदर्शन किया गया। झाड़ोल में सुबह 11 बजे तक बाजार बंद रहे और कोटड़ा में रैली निकाली गई। उदयपुर सांसद ने कहा- हमारे प्रधानमंत्री घर में घुसकर मारते हैं, फैसले लेते हैं। उदयपुर जिला परिषद में जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा- घटना को सीमा रेखा पर नहीं, बल्कि सीमा के 100 किलोमीटर अंदर आकर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
राष्ट्रहित सर्वोपरि है और सरकार ने तुरंत फैसले लिए हैं। डॉ. रावत ने कहा- मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने बिहार में जो कहा है, उससे संकेत मिल गया है। हमारे पीएम मोदी का सीना 56 इंच का है। वे घर में घुसकर मारते हैं, फैसले लेते हैं। इस घटना को लेकर हमारे और आपके मन में जो भावना और गुस्सा है, वह बना रहना चाहिए। मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि सरकार बड़ी कार्रवाई करे।
सुबह 11 बजे तक बंद रहा झाड़ोल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से गुस्साए व्यापारियों ने सर्व समाज के आह्वान पर आज सुबह 11 बजे तक झाड़ोल कस्बा बंद रखा। व्यापारी व ग्रामीण सुबह 9.30 बजे पुराने बस स्टैंड पर एकत्र हुए, जहां से जुलूस निकालकर कोर्ट चौक पहुंचे। कोर्ट चौक पर सभी ने मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान सभी ने आतंकियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रतिनिधि को सौंपा।
कोटड़ा बंद कर निकाली रैली
आतंकवादी हमले के विरोध में आज कोटड़ा कस्बा बंद रखकर रैली निकाली गई। हिंदू समाज अध्यक्ष पूरन लाल प्रजापत ने कहा-आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछने व गोली मारने से समाज में आक्रोश है। हमले के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने कोटड़ा कस्बा बंद रखा और माताजी मंदिर पर एकत्रित हुए। वहां से मुख्य बाजार, कोतवाली, लखारा बाजार, सोनी बाजार, सदर बाजार, गणेश चौराहा, कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे।
किशन पंड्या, हिम्मत तावड़, सवजी राम खैर, पूरणलाल प्रजापत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कश्मीर के पहलगाम हमले की निंदा की तथा दो मिनट का मौन रखकर मृत शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार लालाराम मीना को सौंपा।
You may also like
पेन बैडगले का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया, लेकिन सच्चाई कुछ और है
हनुमानगढ़ में आतंकी हमले के खिलाफ हुआ बंद! श्रद्धांजलि सभा में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग
वैभव सूर्यवंशी नहीं खेलेंगे अगले साल IPL, वीरेंद्र सहवाग ने ये क्या बोल दिया?
सरकार ने जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरणों के लिए नियम किए अधिसूचित
कैथल के आर्य समाज स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन