मेघालय के आकाश चौधरी ने रविवार को इतिहास बना दिया. वो फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के भी लगाए.
फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
आकाश चौधरी मुख्य तौर पर एक सीमर हैं. उन्होंने ये उपलब्धि सूरत में अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन हासिल की.
मेघालय का स्कोर जब 6 विकेट पर 576 रन था, तब वे आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे.
मेघालय ने अपनी पारी 6 विकेट पर 628 रन के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी, जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
शास्त्री और सोबर्स की बराबरीआकाश से पहले फ़र्स्ट क्लास में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड अब तक सिर्फ़ वेस्ट इंडीज़ के गैरी सोबर्स और भारत के रवि शास्त्री के नाम पर था. हालांकि दक्षिण अफ़्रीका के माइक प्रॉक्टर ने भी 6 लगातार छक्के मारे थे, लेकिन दो अलग-अलग ओवरों में.
आकाश ने अपनी पारी की पहली तीन गेंदों पर दो रन बनाए. इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर लिमार डाबी के एक ही ओवर में उन्होंने लगातार 6 छक्के मारे.
इसके बाद चौधरी ने अगले ओवर में भी ऑफ़ स्पिनर टीएनआर मोहित की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड लीसेस्टरशायर के वेन व्हाइट के नाम पर था. 2012 में उन्होंने एसेक्स के ख़िलाफ़ 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.
- बीबीसी के डायरेक्टर जनरल ने दिया इस्तीफ़ा, ट्रंप से जुड़े प्रोग्राम का क्या था मामला
- एलन मस्क अपना पैसा इस तरह ख़र्च करते हैं
- सर्दियों में गरम या ठंडा पानी, किससे नहाना बेहतर?
Getty Images ईएसपीएनक्रिकइन्फ़ो के मुताबिक़ समय के लिहाज़ से देखें तो आकाश चौधरी का ये अर्धशतक फ़र्स्ट क्लास के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक था. उन्होंने सिर्फ़ 9 मिनट में ये पूरा किया.
ईएसपीएनक्रिकइन्फ़ो के मुताबिक़ ये रिकॉर्ड अब भी क्लाइव इनमैन के नाम पर है, जिन्होंने 1965 में लीसेस्टरशायर की ओर से नॉटिंघमशायर के ख़िलाफ़ 13 गेंदों में 8 मिनट में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
आकाश चौधरी दाएं हाथ के मीडियम पेसर और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं. उनका जन्म 28 नवंबर 1999 में हुआ था.
उन्होंने 30 फ़र्स्ट क्लास मैचों में 14.37 के औसत से 503 रन बनाए हैं.
साथ ही उन्होंने 29.97 के औसत से कुल 87 विकेट लिए हैं.
उनसे पहले फ़र्स्ट क्लास में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का भारतीय रिकॉर्ड बनदीप सिंह के नाम पर था. 2015 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हुए त्रिपुरा के ख़िलाफ़ 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था.
6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड सबसे पहले गैरी सोबर्स ने बनाया था. उन्होंने 1968 में नॉटिंघमशायर और ग्लेमोर्गन के बीच हुए एक काउंटी मैच में मैल्कम नैश के ओवर में ये कारनामा किया था.
भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने 1984-85 में हुए एक रणजी मैच में बॉम्बे की तरफ़ से खेलते हुए बड़ौदा के ख़िलाफ़ ये उपलब्धि हासिल की थी. तब उन्होंने तिलक राज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे.
कौन हैं आकाश चौधरीमेघालय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नबा भट्टाचार्य ने आकाश चौधरी के प्रदर्शन के बारे में बीबीसी के सहयोगी पत्रकार दिलीप कुमार शर्मा से बात करते हुए कहा, "आकाश चौधरी ने यह उपलब्धि एक दिन में हासिल नहीं की है. वह शुरू से ही काफी मेहनती खिलाड़ी रहा है. दरअसल वो हमारी टीम का ओपनर गेंदबाज है लेकिन उसने पिछले दो सालों में कड़ी मेहनत कर खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर तैयार किया है. आकाश ने बीते सालों में अंडर-16 और अंडर-19 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 2021 से रणजी ट्रॉफी खेल रहा है."
आकाश चौधरी के बारे में नबा भट्टाचार्य आगे बताते हैं, "वह एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. आकाश का जन्म और पालन-पोषण मेघालय में हुआ है. उनके पिता मेघालय में ही केंद्रीय सरकार के अधीन नौकरी करते हैं. आकाश ने केंद्रीय विद्यालय शिलॉन्ग में पढ़ाई की है और वह स्कूल के दिनों से क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि मूल रूप से आकाश का परिवार बिहार से ताल्लुक रखता है लेकिन अब वो मेघालय के ही निवासी हैं."
नबा भट्टाचार्य उम्मीद जताते हैं कि जल्द ही आकाश को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलने का मौक़ा मिलेगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like

चीन और मध्य एशिया विभिन्न सेक्टर्स में सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे

भारत का रक्षा उत्पादन वित्त वर्ष 25 में 1.51 लाख करोड़ रुपए रहा, पीएसयू का योगदान 70 प्रतिशत से अधिक

रॉकेट कीˈ स्पीड से सड़ रही हैं आंते? गंदगी और टॉक्सिन को निकाल फेकेंगे ये 4 फूड्स फीर से तंदरुस्त होंगे आप﹒

क्या आप तैयार हैं 'शक्तिमान' की नई ऑडियो सीरीज के लिए? जानें क्या है खास!

सात साल की प्रेम कहानी का दुखद अंत, सिरफिरे आशिक ने बर्बाद कर दी प्रेमिका की जिंदगी, खुद की भी ले ली जान





