पूर्वी चंपारण,12 जुलाई(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को छठी बार मोतिहारी दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर पूरे चंपारण के आम व खास में उत्साह व्याप्त है।मोतिहारी शहर की सुरक्षा बढा दी गई है,इसके साथ ही साफ सफाई को लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लोगो में व्याप्त उत्सुकता और उत्साह को मोतिहारी के 7वीं के एक छात्र ने और बढा दिया है।
7वीं कक्षा में पढ़ने वाले अनुराग गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में प्रभु श्रीराम के अयोध्या मंदिर का एक सुंदर मॉडल तैयार किया है,जिसे वह प्रधानमंत्री मोदी को भेट करना चाहता है।
अनुराग ने बताया कि राममंदिर का यह मॉडल घर में पड़े बेकार सामान और पुराने कार्टन बॉक्स से तैयार किया है। बचपन से ही मोदी का प्रशंसक रहे अनुराग ने बताया कि जैसे ही मुझे जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी आ रहे है तो मैं उनके स्वागत के लिए राम मंदिर का माॅडल बनाने में जुट गया।
अनुराग का मानना है,कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण मोदी जी के कारण ही संभव हो सका है।ऐसे में उनके स्वागत के लिए इससे बेहतर उपहार कुछ और हो ही नहीं सकता।अनुराग ने बताया कि राम मंदिर के इस मॉडल को तैयार करने में 8 दिन का वक्त लगा और इस पर सिर्फ 200 रुपए खर्च हुए।अनुराग ने कहा कि उनका सपना है,कि वह प्रधानमंत्री मोदी को खुद यह मॉडल भेंट कर सकूँ । प्रधानमंत्री मोदी मेरे प्रेरणास्रोत है।मैं बड़ा होकर उनके जैसा देशभक्त और इमानदार नेता बनना चाहता हूं।
अनुराग के इस सपने को हकीकत बनाने के लिए उसके पिता ने मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह से मुलाकात की और बेटे की ओर से सांसद से अपील कि वह प्रधानमंत्री को अपने बेटे द्धारा बनाये गये राम मंदिर माॅडल भेंट करने की अनुमति दिला दे।सांसद ने अनुराग के पिता को आश्वासत किया कि हम कोशिश करेंगे कि प्रधानमंत्री तक उसकी भावना पहुंचे।अनुराग के पिता ने डीएम सौरभ जोरवाल से भी मुलाकात कर लिखित आवेदन दिया।
उन्होंने डीएम से बेटे की इस विशेष इच्छा को पूरा करने की गुहार लगाई।डीएम सौरभ जोरवाल ने भी मुलाकात कर प्रोटोकॉल संबंधी बाधाओं की जानकारी दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि छात्र की भावना सराहनीय है, हमारी कोशिश होगी बेस्ट टू वेल्थ का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले छात्र अनुराग द्धारा बनाये गये राम मंदिर का माॅडल किसी तरह प्रधानमंत्री तक पहुंचे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
The post प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मोतिहारी के छात्र ने बनाया राममंदिर का माॅडल appeared first on cliQ India Hindi.
You may also like
Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री और एलजेपी-आर अध्यक्ष चिराग पासवान को धमकी देने का आरोपी समस्तीपुर से गिरफ्तार, मोहम्मद मिराज ने बम से उड़ा देने की बात इंस्टाग्राम पर लिखी थी
भाजपा विधायक सुमित वानखेड़े के गंभीर आरोप-वर्धा की गांधीवादी संस्थाओं में नक्सलियों की घुसपैठ
मुख्यमंत्री का ग्रीन एण्ड क्लीन कांवड़ यात्रा का सपना हो रहा साकार
पलवल: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की राह पर अग्रसर:पटेल
पलवल: कृषि मजबूत बनाने को कृषि आउटरीच कार्यक्रम महत्वपूर्ण : वशिष्ठ