15 अगस्त की रात्रि 11.49 बजे अष्टमी तिथि शुरू होगी और 16 अगस्त को रात्रि 9.24 बजे समाप्त होगी
मुरादाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। इस बार दो दिन जन्माष्टमी 15 व 16 अगस्त को मनाई जाएगी। प्रथम दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मानने वाले शु्क्रवार को उपवास रखेंगे और दूसरे दिन मानने वाले शनिवार को व्रत रखेंगे। ऐसी स्थिति उस साल बनती है कि जब अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का मिलन नहीं हो रहा हो, तब उदयातिथि के अनुसार जन्माष्टमी मनाई जाती है। यह जानकारी श्री हरि ज्योतिष संस्थान के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार काे दी।
उन्हाेंने बताया कि पंचांग के अनुसार 15 अगस्त की रात 11.49 बजे अष्टमी तिथि शुरू हो रही है और इसका समापन 16 अगस्त को रात्रि 9.24 बजे होगा। वहीं, रोहिणी नक्षत्र का आरंभ 17 अगस्त को सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर होगा। इस साल अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का मिलन ही नहीं हो रहा है।
ज्योतिषाचार्य पं. सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी कहा जाता है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र पर हुआ था। हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। हर साल इस पावन दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। पंडित सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस साल 2025 में भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस साल जन्माष्टमी की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त
सूर्याेदय सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर, सूर्यास्त शाम 07 बजे, चन्द्रोदय- रात 10 बजकर 46 मिनट पर, चंद्रास्त- सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर।
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 24 मिनट से 05 बजकर 07 मिनट तक, विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 37 मिनट से 03 बजकर 30 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजे से 07 बजकर 22 मिनट तक, निशिता मुहूर्त – रात 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
The post 15 व 16 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी appeared first on cliQ India Hindi.
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी