उसकी शादी पूर्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में हुई थी। ढाई वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मो.मुन्ना से हुई थी। इसके बाद मोबाइल से बातचीत होने लगी। देखते ही देखते बातचीत प्यार में बदल गई और दो वर्ष पूर्व उसने लव मैरिज मुन्ना से शादी कर ली थी।
भोजपुर जिले के आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर में रविवार की शाम घरेलू विवाद में दो भाइयों ने तीसरे भाई की चाकू घोंप हत्या कर दी। शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह की नाराजगी में हत्या करने की बात कही जा रही है। चाकू उसके दायें हिस्से के सीने और गर्दन के पिछले भाग में घोंपा गया है। इसमें गंभीर रूप से जख्मी युवक ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृत युवक भलुहीपुर मीराचक मोहल्ला निवासी स्व. जमालुद्दीन का 28 वर्षीय पुत्र मो. मुन्ना था। वह चारपहिया वाहनों का डेटिंग मिस्त्री था और अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ बिहिया नगर स्थित गुप्ता मंडी में किराए का मकान में रहता था। मो. मुन्ना की ओर से शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह करने के विरोध में हत्या करने की बात कही जा रही है।
इधर, घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी और अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके बड़े भाई सोनी अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि मुख्य आरोपित छोटा भाई मो. सिकंदर फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। मो. मुन्ना की पत्नी खुशी परवीन ने बताया कि वह मूल रूप यूपी की रहने वाली है।
उसकी शादी पूर्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में हुई थी। ढाई वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मो.मुन्ना से हुई थी। इसके बाद मोबाइल से बातचीत होने लगी। देखते ही देखते बातचीत प्यार में बदल गई और दो वर्ष पूर्व उसने लव मैरिज मुन्ना से शादी कर ली थी, लेकिन उसके शौहर के घरवालों को इस शादी से ऐतराज था। इसे लेकर वह अपने पति मुन्ना और बेटी गुड़िया के साथ बिहिया नगर स्थित गुप्ता मंडी में किराए के मकान में रहती थी।
रविवार की सुबह उसके पति परिवार वालों से मिलने के लिए भलुहीपुर मीराचक स्थित अपने घर आये थे। इसी बीच उसके भाई मो. सिकंदर ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। मोहल्ले वासियों के जरिए सूचना मिलने पर वह सदर अस्पताल पहुंची। इसके बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया जा रहा है कि खुशी परवीन को अपने पहले पति से एक बेटी गुड़िया खातून है।
बहरहाल पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस प्रेम विवाह के अलावा संपत्ति सहित अन्य विवाद के एंगल से भी तफ्तीश कर रही है। बड़े भाई से पूछताछ कर भी हत्या के कारणों की जानकारी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि मो. मुन्ना अपने तीन भाई और तीन बहनों में चौथे स्थान पर था। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी खुशी परवीन सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
You may also like
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना, जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल`
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा`
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार`
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
थकान के पीछे छिपी विटामिन की कमी: जानें क्या करें