West Indies vs Australia 2nd Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार (3 जुलाई) को पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच खेल रही है, इससे पहले सिर्फ एक वनडे मैच खेला था वो भी साल 2008 में। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत खराब रही और 110 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। ट्रैविस हेड (29), कैमरून ग्रीन (26), सैम कोंस्टास (25) औऱ उस्मान ख्वाजा (16) अपनी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वहीं इस मैच से प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन बना पाए। इसके बाद ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे एलेक्स कैरी ने 81 गेंदों में 63 रन जोड़े, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। शानदार फॉर्म में चल रहे वेबस्टर ने 115 गेदों में 60 रन (6 चौके,1 छक्का) की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए गेदंबाजी में सबसे सफल रहे अल्जारी जोसेफ, जिन्होंने 4 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा जेडन सील्स ने 2 विकेट, शमर जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स ने 1-1 विकेट लिया। टीमें इस प्रकार हैं वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेस (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
You may also like
Travel Tips: मानसून में जा रहे हैं केरल, तो ये चीजें जरूर करें ट्राई
ENG-W vs IND-W 2025: 'वो इंग्लिश परिस्तिथियों में खुद को साबित कर रही है'- दीप्ती शर्मा ने की श्री चरणी की तारीफ
भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं केजरीवाल, दिल्ली के बाद बिहार नकारेगा: अलका लांबा
आज ही लें Poco F7 वरना पछताएंगे! लॉन्च ऑफर्स के साथ लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध!
मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'