ड्रेसिंग रूम में टीम ऑपरेशंस मैनेजर राहिल खाजा ने वॉशिंगटन सुंदर को खास मेडल दिया, जिसे हासिल करने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने बताया कि उनका ऑस्ट्रेलिया में खेलने और टीम की जीत में योगदान देने का अनुभव बेहद खास रहा है।
मेडल देने के बाद राहिल खाजा ने वॉशिंगटन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सहयोग से खिलाड़ियों का काम आसान हो जाता है।
वॉशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के तीन मुकाबलों में मौका दिया गया। उन्होंने होबार्ट में नाबाद 49 रन की पारी खेली, जबकि कैरारा में 12 रन बनाने के अलावा, 3 विकेट हासिल किए। हालांकि, उन्हें ब्रिस्बेन में बारिश के चलते बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरी थी, लेकिन सीरीज का पहला ही मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरी थी, लेकिन सीरीज का पहला ही मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreब्रिस्बेन में खेले गए अंतिम मुकाबले में भारत ने 4.5 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए 52 रन बनाए। अभिषेक शर्मा 23 और शुभमन गिल 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
Article Source: IANSYou may also like

Weather Update: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शीत लहर, मुंबई में सुबह ठंडी दोपहर गर्मी, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में कैसा मौसम?

बिहार में अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सलेक्शन हो चुका है : केसी त्यागी

लगातार एकˈ महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा﹒

धमतरी : तीन सौ से अधिक परीक्षाथिर्थाें ने दी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा

अंबिकापुर: सरगुजा में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का सफल समापन, किसानों को मिली नई दिशा




